Mumbai : कल यानी कि 26 नंवबर को उस काली रात के 11 साल पूरे हो गए जब पूरा मुंबई कां’प उठा था। सड़कों से लेकर होटल तक में खू’न खराबा हुआ। पाकिस्तान से आए आ’तंकियों ने मौ’त का खेल खेला और आम नागरिकों की जान ले ली।
कल इसी हमले में शही’द हुए जवानों और नागरिकों को मुंबई के गेट वे ऑफ इंडिया पर श्रद्धांजलि दी गई। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड जगत से बच्चन साहब और उनके बेटे अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने शिरकत की। इस प्रोग्राम का आयोजन इंडियन एक्सप्रेस अखबार ने किया है, जिसमें कई बड़ी शख्सियत शामिल हुई हैं।
कार्यक्रम के दौरान बच्चन साहब ने शही’दों की याद में एक कविता भी पढ़ी और मंच पर आकर शहीदों को सलाम भी किया। कार्यक्रम में पूरा बच्चन परिवार नजर आया। अमिताभ के बेटे बहू के साथ साथ उनकी बेटी श्वेता नंदा भी पहुंची।
शही’दों को श्रद्धांजलि देने के लिए रखे गए इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल हुए।
Latest posts by Live India (see all)
- सचिन की यूजर्स से अपील- मुझे उस वेटर से मिलाएं, जिसकी वजह से मैंने आर्म गार्ड बदला - December 14, 2019
- घर में लगाए गए मां के कटआउट ताकि बच्चा मां को याद करके रोए नहीं - December 14, 2019
- रेलवे स्टेशन पर बिक रहा है हवा से बना पानी, 8 रुपए की है बोतल - December 14, 2019