बाबा रामदेव बोले – चीन का पॉलिटकल-फाइनेन्शियल बहिष्कार करे दुनिया, PM Modi करें नेतृत्व

New Delhi : योग गुरु रामदेव का मानना है कि पूरे विश्व में फैले कोरोना का एक ही जवाबदेह है। और वो है चीन। पूरे विश्व को इसका बहिष्कार करना चाहिये। उन्होंने कहा पूरे भारत को चीन का बहिष्कार करना चाहिये।
चीन के वुहान शहर से फैले जानलेवा कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हड़कंप मचा रखा है। जैसे-जैसे इस वायरस ने दुनिया को अपनी जद में लिया उंगलियां चीन की तरफ उठने लगी थीं। वहीं शनिवार को योग गुरु स्वामी रामदेव ने भी कोरोना वायरस को लेकर चीन पर निशाना साधा है.
दरअसल, स्वामी रामदेव ने शनिवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस जैसी महामारी के लिए पड़ोसी देश चीन को ही जिम्मेदार ठहराया है और इस वजह से उसके पूर्ण बहिष्कार की अपील भी की है।
रामदेव ने अपने ट्वीट में लिखा है – सचमुच चीन ने अमानवीय, अनैतिक और सारे विश्व को घोर संकट में डालने का कृत्य किया है। इसके लिए विश्व समुदाय द्वारा चीन को राजनैतिक और आर्थिक दण्ड दिया जाना चाहिए और इसका राजनैतिक और आर्थिक बहिष्कार करना चाहिए। दुनिया के सबसे बड़े प्रजातंत्र भारत को कूटनीतिक पहल करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *