image source- Tweeted by Ayush Goyal

बेटे ने बताया कैसे बदल गई उसकी और मां की जिंदगी, संघर्ष की कहानी पढ़कर आंसू नहीं रोक पाए लोग

New Delhi: ये कहानी आयुष गोयल और उनकी मां की है। आयुष की कहानी को जिस किसी ने भी पढ़ा वह अपने आंसू रोक नहीं पाया। हर कोई उनके संघर्ष को, उनकी मेहनत को सलाम कर रहा है। आयुष ने एक ट्वीट किया जिसने हर यूजर्स के दिल में अपनी एक खास जगह बना ली। ट्वीट्स में उन्होंने अपनी कहानी शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने ऑनलाइन राइटिंग का काम करने के लिए अकाउंटेंट की नौकरी छोड़ दी। वह अपना नया काम शुरू करने के कुछ महीनों के अंदर ही अपने छोटे एक कमरे के घर से दो कमरे के अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गए। उन्‍होंने अपने संघर्ष की कहानी को बेहद ही शानदार तरीके से दुनिया के सामने रखा।

आयुष ने ट्वी में अपनी मां की दो तस्वीरें पोस्ट की है। उन्होंने बताया कि मां ने सिर्फ 5000 प्रत‍िमाह की नौकरी की। वह चाहती थीं कि वो एक अच्छी मां और एक अच्‍छी पत्‍नी बन कर घर संभालें लेकिन हालत ऐसे बिगड़े कि उन्हें इतने कम वेतन पर नौकरी करनी पड़ी। आयुष ने आगे बताया कि उन्हें अच्छे से याद है कि जब वे दोनों बाथरूम में खूब रोए थे क्योंकि उनके पास आयुष की कॉलेज फीस भरने के लिए पैसे नहीं थे। लेकिन ट्विटर ने उनके साथ साथ उनकी मां की भी ज़िंदगी बदल दी। इसके लिए वे अपने 764 दोस्तों के आभारी हैं।

उनकी इस कहानी ने लोगों को प्रेरित और भावुक किया। जिसके बाद देखते ही देखते उनका ये पोस्ट वायरल हो गया। लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की। कई लोगों ने उनकी कहानी को प्रेरणादायक कहा, तो कई ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह की कहानियां हमें देखने को मिलती हैं। कुछ गुदगुदाती हैं, कुछ हंसाती हैं, कुछ सिखाती हैं तो कुछ कहानियां हमें रुला जाती हैं। आयुष की कहानी ने भी लोगों को प्रेरित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *