New Delhi : Pune के दो Auto Drivers ने अपनी ईमानदारी से लोगों का दिल जीत लिया है। इन दोनों को एक बैग मिला था। जबबैग खोला तो उसमें खूब सारा गोल्ड ज्वैलरी दिखा। इस गोल्ड की कीमत 7.5 लाख से ज्यादा थी। हालांकि, दोनों ने उस बैग को पुलिसको दे दिया, जिसके बाद पुलिस ने बैग उसके असल मालिक तक पहुंचा दिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑटो चालक अतुल टिलेकर और भारत भोसले पुणे के रविवार को रेलवे स्टेशन के पास सवारियों का इंतजार कररहे थे। इसी दौरान उन्हें पास के पार्किंग बूथ में यह बैग मिला।
दोनों ने बैग रेलवे स्टेशन पर तैनात पुलिसकर्मी को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि तिलेकर और भोसले ने यह बैग दिया और हमने बैगको उसके मालिक दीपक चितराला को दे दिया है। उन्होंने इसके खोने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
भोसले ने बताया, ‘हमें बैग तब मिला जब हम सवारियों का इंतजार कर रहे थे।’ और हां, बैग मिलने की खुशी में जब उसके मालिक नेउन्हें ईनाम के तौर पर कुछ पैसे देने चाहे, तो उन्होंने लेने से इंकार कर दिया।