New Delhi : कोरोना वायरस केसों में तेजी से वृद्धि के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने देश को राहत की खबर दी है। स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा – 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों में कोरोना का एक भी केस नहीं मिला है। यह शुभ संकेत है। देश की राजधानी दिल्ली में मंडावली इलाके में कोविड केयर सेंटर में व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा – केंद्र सरकार ने अब तक राज्यों को 72 लाख एन95 मास्क और 36 लाख पीपीई किट भेजे हैं।
Delhi: Union Health Minister Harsh Vardhan inspects a Covid care centre in Mandoli area. He says, "There are 4362 Covid care centres across the country where 346856 patients with mild or very mild symptoms can be kept". pic.twitter.com/EueLxbEYfl
— ANI (@ANI) May 10, 2020
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि चार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक कोरोना वायरस का कोई केस नहीं आया है। उन्होंने देश में कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों के बारे में बताया कि देश में 4362 कोरोना केयर सेंटर हैं जिनमें हल्के और मध्यम लक्षण वाले 3 लाख 46 हजार 856 मरीजों को रखने की क्षमता है।
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62 हजार से अधिक हो चुकी है। अधिकतर केस महाराष्ट्र (20228), गुजरात (7786), दिल्ली (6542) तमिलनाडु (6535) जैसे राज्यों में हैं। अंडमान एंड निकोबार आइलैंड्स, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मणिपुर, मिजोरम जैसे कई राज्यों में अब एक भी एक्टिव केस नहीं हैं। इसके अलावा कई और राज्यों ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने में सफलता पाई है।