New Delhi : बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की समाज सेवा का हर कोई फैन हो गया है। अभी तक उनको कई राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री उनकी समाज सेवा के लिये तारीफ कर चुके हैं। अब इस लिस्ट में एक नया नाम जुड़ा है। असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल का। उन्होंने सोनू सूद को महान बताया है। मुख्यमंत्री सोनोवाल ने ट्वीट किया- एक महान अभिनेता होने के अलावा सोनू सूद एक महान इंसान भी हैं। जरूरतमंद लोगों के लिए एक शानदार आदमी हैं। मैं मुम्बई से असम के 180 प्रवासियों को सिलचर पहुंचाने के लिये आपका धन्यवाद करना चाहता हूं। आपने उनको प्लेन से भेजा इसके लिये तहेदिल से अपको धन्यवाद देता हूं। आपके जज्बे को सलाम।
Apart from being a great actor, Shri @SonuSood is a great human being and a good samaritan to those in need.
I convey my heartfelt thanks for arranging a flight to ferry 180 migrants of Assam stuck in Mumbai to Silchar. Kudos for your gesture.
— Sarbananda Sonowal (@sarbanandsonwal) June 11, 2020
सोनू सूद ने असम के मुख्यमंत्री के धन्यवाद का जवाब देते हुये पूरी विनम्रता दिखाई। उन्होंने लिखा – यह मेरा सौभाग्य है सर। मुझे बेहद खुशी है कि मैं उन लोगों को उनके परिवारों के साथ फिर से मिला सका। अपने नये परिवार के सदस्यों के साथ जल्द ही BIHU मनाने के लिए उत्सुक हूं।
It was my pleasure sir. I am glad I could reunite all the Assamese with their families. Looking forward to celebrate BIHU with my new family members there soon 🙏 https://t.co/vR89INo6oV
— sonu sood (@SonuSood) June 11, 2020
Please stay there. Sending someone now to take care of you guys. Some one will pick u up and also have organised stay for all of you. Time to meet your families. God bless ❣️🙏 घर वालों से मिलने का समय आ गया है दोस्त। https://t.co/4PIfVgObzX
— sonu sood (@SonuSood) June 8, 2020
इस बीच सोनू सूद के पास पास एक ऐसी गुजारिस आई जिससे वह इमोशनल हो गए। एक यूजर ने सोनू को ट्वीट किया कर कहा- मेरे पड़ोसी सीताराम की पत्नी का होम टाउन वाराणसी में निधन हो गया है। वह अंतिम संस्कार के लिए बनारस जाने की कोशिश कर रहे हैं। वे तीन लोग हैं। कृपया उनकी मदद कीजिये। आपके अलावा हमारे सामने कोई और विकल्प नहीं है। इसके जवाब में सोनू ने लिखा, इस क्षति के बारे में सुनकर बहुत दुखी हूं। उन्हें कल भेज दूंगा। वे जल्द अपने घर पहुंच जाएंगे। भगवान उन पर कृपा करें।
I am sorry for the loss. 🙏 will send him tomorrow. He will reach his home soon. God bless. https://t.co/s6cjHOq819
— sonu sood (@SonuSood) June 10, 2020
सोनू सूद अब तक हजारों मजदूरों, छात्रों और जरूरतमंदों को उनके घर पहुंचा चुके हैं। वह न केवल मुंबई बल्कि देश की अन्य जगहों पर फंसे लोगों को भी उनके घर तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। हाल ही में एक शख्स ने उनको लेकर ट्वीट किया। जिस पर अभिनेता ने मजेदार अंदाज में जवाब दिया था।
Chinese लोगों को डिटेल्ज़ भेजो 😜😂😂😂🙏 https://t.co/66huPWsRaL
— sonu sood (@SonuSood) June 9, 2020
दरअसल एक शख्स ने भारत- चीन सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए ट्विटर पर लिखा – मेरा विचार है कि सोनू सूद को लद्दाख भेज दिया जानना चाहिये, जिससे वह चाइनीज लोगों को उनके घर सुरक्षित पहुंचा दें। शख्स के इस ट्वीट पर सोनू सूद ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- चाइनीज को जहां भेजने है, उसका पता ठिकाना भेजो। सोनू सूद का यह ट्वीट वायरल हो रहा है।