New Delhi : AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कानपुर एनकाउंटर में पुलिसकर्मियों की शहादत के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ‘ठोक देंगे’ पॉलिसी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा – इस घटना की पूरी जिम्मेदारी सीएम योगी आदित्यनाथ की है। उन्होंने ‘ठोक देंगे’ पॉलिसी के नाम पर लोगों की जान लेना शुरू की। योगी आदित्यनाथ को अपनी ‘ठोक देंगे’ पॉलिसी को बदलनी चाहिए। हम बंदूक के बल पर देश या राज्य की सत्ता को नहीं चला सकते हैं। आपको देश को संविधान और कानून के बल पर चलाना होगा।
All that macho policing failed to keep Dubey out of the streets. A trial & sentencing will increase faith in criminal justice system. He should be made into an example. Let's not forget Dubey's political connections & the Frankenstein's monster that @myogiadityanath created n/n
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) July 4, 2020
ओवैसी ने कहा – एक अपराधी जिस पर 60 मामले दर्ज किए गए हैं और जिसकी जमानत पुलिस और सरकार ने रद्द नहीं की थी, उसने 8 पुलिस अधिकारियों की जान ले ली। सीएम योगी को यह भरोसा दिलाना होगा कि विकास दुबे को गिरफ्तार किया जायेगा, न कि एनकाउंटर के नाम पर उसकी जान ली जायेगी।
AIMIM चीफ ने कहा- एक स्पेशल फोर्स का गठन किया जाना चाहिए और योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस अपराधी को बहादुर पुलिस अधिकारियों की जान लेने का दोषी ठहराया जाये। जब उसे सबसे कड़ी सजा दी जाएगी। तभी यह लोकतंत्र और संविधान की जीत होगी। अगर सरकार विकास दुबे को गिरफ्तार करने की जगह उसका एनकाउंटर करती है तो सरकार और विकास दुबे में कोई अंतर नहीं रह जाएगा।
कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद पुलिस विभाग बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। इसके लिए माफिया और चिह्नित अपराधियों की सूची नए सिरे से बनाई जा रही है। मार्च में एसटीएफ द्वारा तैयार चिह्नित माफिया अपराधियों की सूची में कानपुर के विकास दुबे का नाम नहीं था।
डीजीपी मुख्यालय के निर्देश पर सभी जिलों में पुलिस चिह्नित अपराधियों की सूची को अपडेट करने में जुटी है। इसके साथ ही इन अपराधियों के काले कारोबार का भी ब्योरा खंगाला जा रहा है। बड़े शहरों में सक्रिय ज्यादातर माफिया और अपराधी जमीनों के कारोबार से जुड़े हैं।