अर्जुन तेंदुलकर बोले – तेज गेंदबाज का अंदाज हमेशा ऐसा होना चाहिए कि बल्लेबाज का हेलमेट फोड़ दें

New Delhi : Corona Virus की वजह से देश में लॉकडाउन है। ऐसे में सेलेब्रिटी इंस्टाग्राम, ट्विटर या अन्य सोशल मीडिया प्लैटफार्म पर वीडियो पोस्ट करके या आनलाइन जाकर अपने फैन्स से कनेक्टेड रहते हैं। ऐसा ही क्रिकेटर भी कर रहे हैं। क्रिकेटर्स फैन्स के साथ बने रहने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव रहने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने फैन्स के साथ बात करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया। अर्जुन तेंदुलकर नेशलन टीम में आने से पहले से ही सुर्खियों में बने हुए हैं। अब इंस्टाग्राम पर फैन्स के सवालों के जवाब देकर अर्जुन एक बार फिर चर्चा में बने हुए हैं। इस दौरान जब एक फैन ने अर्जुन से फास्ट बॉलिंग की टिप्स मांगी तो अर्जुन का जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

अर्जुन तेंदुलकर 145 किलोमीटर की रफ्तार से गेंद फेंक चुके हैं

अर्जुन तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर फैन्स के सवालों का जवाब देते हुए अपने फेवरेट ऑलराउंडर, फेवरेट लेफ्ट आर्म पेसर, पसंदीदा महिला खिलाड़ी जैसे सवालों के जवाब दिए। अर्जुन ने अपना फेवरेट ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, फेवरेट लेफ्ट आर्म पेसर मिशेल स्टार्क और मिशेल जॉनसन को बताया। वहीं, पसंदीदा महिला क्रिकेटर में अर्जुन ने डेनियल व्यॉट का नाम लिया।
जब अर्जुन से एक फैन ने कहा कि वह उन्हें फास्ट बॉलिंग की टिप्स दें तो अर्जुन ने कहा कि आपको फास्ट बॉलर का एटिट्यूड बनाए रखना चाहिए। अर्जुन ने कहा कि पेसर को हमेशा तेज गेंदबाजी करनी चाहिए और बल्लेबाज पर हमला करना चाहिए। उन्होंने कहा, आपको हमेशा एक फास्ट बॉलर के एटिट्यूड में रहना चाहिए और अंदाज ऐसा होना चाहिए कि बल्लेबाज का हेलमेट फोड़ दें।
अर्जुन तेंदुलकर अपने पिता का वह सपना पूरा कर रहे हैं, जो सचिन नहीं कर पाए। दरअसल सचिन तेंदुलकर तेज गेंदबाज बनना चाहते थे, लेकिन र्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज डेनिस लिली ने उन्हें बल्लेबाज बनने की सलाह दी। सचिन का कद छोटा था, जिसकी वजह से लिली ने उन्हें बल्लेबाजी पर ध्यान लगाने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *