New Delhi : कांग्रेस नेता Rahul Gandhi को करारा जवाब मिला। दरअसल Rahul Gandhi ने बैंकों का कर्ज जानबूझकर नहींचुकाने वालों का मुद्दा सोमवार को लोकसभा में उठाया। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के नाम पूछे, लेकिन जवाब आज तक नहीं मिला। इसपर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री Anurag Thakur ने कहा कि यह कर्ज UPA कार्यकाल में बांटे गए। अपने पाप दूसरों के सिर नहीं मढ़नाचाहिये।
राहुल गांधी ने कहा – प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि जिन लोगों ने बैंकों से चोरी की है उनको मैं पकड़–पकड़ कर वापस लाऊंगा। तो मैंनेप्रधानमंत्री की सरकार से ऐसे 50 लोगों के नाम पूछे। आज तक उस पर कोई जवाब नहीं मिला।
इस पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि बैंकों के डिफॉल्टर्स की सूची वेबसाइट पर है। बैंकों ने ये पैसे इन्हीं (राहुल गांधी) की सरकार के दौरानबांटे थे। ठाकुर ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग अपने पापों को दूसरों के सिर मढ़ना चाहते हैं। सदन के एक वरिष्ठ सदस्यद्वारा पूछा गया प्रश्न उनकी विषय में समझ की कमी को दर्शाता है।
संसद में ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी का मुद्दा उठना तय है। कांग्रेस के मुख्य सचेतक कोडि्डकुनिल सुरेश ने डीजल, पेट्रोल और अन्यपेट्रोलियम उत्पादों पर एक्साइज ड्यूटी लगाने पर स्थगन प्रस्ताव नोटिस पेश किया है। सरकार ने हाल ही में डीजल–पेट्राेल पर 3-3 रुपएएक्साइट ड्यूटी बढ़ाई है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर और सांसद टी सुमति सूचना तकनीक पर सिनेमैटोग्राफ (संशोधन) विधेयक (2019-20) पर नौवीं रिपोर्ट पेश करेंगे। अधीर रंजन चौधरी सार्वजनिक लेखा समिति (2019-20) की रिपोर्ट सदन में रखेंगे।
बजट सत्र में शामिल होने से पहले पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि सरकार कोरोनावायरस को रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहींउठा रही है। प्रधानमंत्री सार्क देशों और जी-20 देशों के साथ बैठक करें, मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं है। जहां राज्य सरकारें संक्रमणरोकने के लिए साहसिक कदम उठा रही हैं, वहीं केंद्र पीछे हटता नजर आ रहा है। प्रधानमंत्री के साथ देश के सभी मुख्यमंत्रियों कीवीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होनी चाहिए।