New Delhi : बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर की मां कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा – दोस्तों आपको बताना चाहता हूं कि मेरी मां दुलारी कोविड-19 संक्रमित पाई गई हैं। उनमें हल्के लक्षण दिखे हैं। मां को कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। साथ ही भाई, भाभी और भतीजी भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। मैंने खुद की भी कोरोना जांच करा ली है और टेस्ट नेगेटिव आया है। इसके साथ ही मैंने बीएमसी को इंफॉर्म कर दिया है।
This is to inform all that my mother Dulari is found Covid + (Mildly). We have admitted her into Kokilaben Hospital. My brother, bhabhi & niece inspite of being careful have also tested mildly positive.I got myself tested as well & I have tested negative. @mybmc is informed.!🙏 pic.twitter.com/EpjDIALft2
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 12, 2020
शनिवार देर रात बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन भी कोरोना संक्रमित पाये गये थे। दोनों ही नानावती हॉस्पिटल में भर्ती हैं। इलाज चल रहा है। दोनों को ही आइसोलेशन वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक अमिताभ बच्चन की हालत स्थिर है और वह जल्द ही बेहतर होकर घर वापस आयेंगे। माइल्ड फीवर के बाद दोनों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया। हालांकि जया बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन की टेस्ट निगेटिव आई।
अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन का एंटीजेन बॉडी टेस्ट किया गया था, जिसमें रिपोर्ट्स कोरोना पॉजिटिव आईं। अब दोनों का एक और टेस्ट किया गया है, जिससे पूरी बॉडी डिटेल्स पता चल पायेगी। ये रिपोर्ट रविवार 12 जुलाई को मिल जायेगी। अभिषेक ने ट्वीट कर बताया था – उन्होंने बीएमसी समेत सभी जरूरी अथॉरिटीज को इस बात की जानकारी दे दी है। दोनों को मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती किया गया है।
T 3590 -I have tested CoviD positive .. shifted to Hospital .. hospital informing authorities .. family and staff undergone tests , results awaited ..
All that have been in close proximity to me in the last 10 days are requested to please get themselves tested !— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 11, 2020
इसके अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन, जया बच्चन और आराध्या बच्चन समेत बच्चन पूरे परिवार का कोरोना टेस्ट हो चुका है। रिपोर्ट्स नेगेटिव आई हैं, लेकिन आराध्या के स्वैब टेस्ट की रिपोर्ट आनी बाकी है। बता दें कि अमिताभ बच्चन के बंगले को सैनिटाइज करने टीम पहुंच चुकी है। इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।