अंकिता ने फ्लैट-ईएमआई कटवाने के बतौर सबूत बैंक स्टेटमेंट जारी किया, कहा- इससे ज्यादा क्या कहूं?

New Delhi : सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने उन आरोपों का खंडन किया है जिसमें कहा गया था कि उनके फ्लैट की ईएमआई सुशांत के बैंक अकाउंट से जा रही थी। अब उन्होंने फ्लैट का दस्तावेज और बैंक अकाउंट स्टेटमेंट की तस्वीर लगाकर कहा है, अब इससे आगे मैं क्या कहूं। बैंक स्टेटमेंट से साफ हो रहा है कि हर महीने करीब 1 लाख रुपये बतौर ईएमआई उनके बैंक अकाउंट से कट जाते हैं। बैंक स्टेटमेंट मार्च 2020 तक का है।

कल इस तरह की खबरें आईं थीं कि सुशांत सिंह राजपूत के बैंक अकाउंट से ही अंकिता के फ्लैट की ईएमआई जा रही थी। पहले इस न्यूज को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के हवाले से इंडिया टुडे ग्रुप ने ब्रेक किया और उसके बाद न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी अफसरों का हवाला देते हुये इस खबर की पुष्टि की। दोनों ही जगहों पर कहा गया कि प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों ने बताया लेकिन अफसरों के नाम की जानकारी नहीं दी गई। इसके बाद लगभग हर मीडिया हाउस ने अंकिता को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया।

View this post on Instagram

In continuation 🙏🏻

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

इधर आज की ग्लोबल प्रेयर का आयोजन सुशांत की बहन की अपील पर हुआ। सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी इसमें शामिल होने की अपील लोगों से की थी। हजारों लोग सोशल मीडिया में सुशांत प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग को लेकर आवाज उठा रहे हैं। वरुण धवन, मौनी रॉय, जरीन खान समेत कई सेलेब्रिटी भी इस ग्लोबल प्रेयर में शामिल हुये। उनके फैंस ने डिमांड की कि सच सामने आना ही चाहिये। मुम्बई पुलिस इस पूरे मामले पर पर्दा डाल रही है। जहां सब सोशल मीडिया पर तस्वीरें लगाकर सुशांत के लिये प्रेयर मीट आर्गेनाइज कर रहे थे वहीं बाबा रामदेव भी इस मुहिम में शामिल हो गये।

बाबा रामदेव ने यज्ञ और हवन का आयोजन किया। 15 अगस्त पर बाबा रामदेव ने एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा- मैंने सुशांत जी के परिजन से बात की। उनका दर्द सुना तो मेरी भी रूह कांप उठी, हम सब पतंजलि में उस दिवंगत आत्मा के लिये प्रार्थना कर रहे हैं, सुशांत राजपूत और उनके परिजन को न्याय मिले।

वीडियो में बाबा रामदेव ने कहा- आज हम स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं और ये आजादी हमने इसीलिए पाई है ताकि सभी को न्याय मिले। किसी के लिये भी अन्याय न हो। सभी को जीने के लिये सुखद जीवन मिले। सुशांत के जीवन को छीन लिया गया। अब कम से कम न्याय तो मिल जाये। उस परिवार को तो न्याय मिल जाये जो दर-दर की ठोकरें खा रहा है। हम लोग यही प्रार्थना करते हैं कि जल्द से जल्द सुशांत को न्याय मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *