New Delhi : क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले नाबालिग को लेकर झारखंड पुलिस गुरुवार को गुजरात के कच्छ से रांची पहुंची है। बताया जा रहा है कि जब पुलिस ने आरोपी को पकड़ा तो वह फूट-फूट कर रोने लगा। पुलिस की पूछताछ में नाबालिग आरोपी ने कहा कि गलती का एहसास होने पर उसने अभद्र टिप्पणी से संबंधित पोस्ट को भी डिलीट कर दिया। झारखंड पुलिस गुजरात के कच्छ गई थी और वहां से गुरुवार सुबह आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर लेकर रांची पहुंची।
Dhoni’s daughter Jeeva threatened with rape, Irfan Pathan shows a mirror to trollers https://t.co/upLAMO6Y9V
— Sports Platform (@sports_platform) October 9, 2020
Angry on Twitter over Dhoni’s daughter Jeeva threatening rape https://t.co/MyzjN8dCAh
— TheNews123.Com (@Thenews123C) October 10, 2020
रांची लाने के बाद आरोपी नाबालिग को रांची के सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां नाबालिग को कोरोना-जांच के लिए भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट के बाद उसे रिमांड होम भेजा जाएगा। बताया गया है कि आरोपी नाबालिग की उम्र 16 साल है, जिसके कारण उसके खिलाफ जुवेनाइल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। नाबालिग आरोपी पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने और धमकी देने के लिए आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। अगर आरोप सही साबित होता है, तो उसे दो से तीन साल की सजा हो सकती है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नाबालिग ने पूछताछ में कहा है कि वह आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स टीम का बहुत बड़ा प्रशंसक है। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स को मिली करारी हार के बाद वह बहुत गुस्से में था। 7 अक्टूबर को चेन्नई और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच में धोनी से बहुत उम्मीदें थीं लेकिन धोनी ने 12 गेंदों में केवल 11 रन बनाए। इसी वजह से वह धोनी से काफी नाराज थे।
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए नाबालिग ने यह भी कहा है कि उसने किसी भी तरह की दुश्मनी या पूर्व योजना के तहत इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट नहीं किया। उन्होंने पहले भी कई अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट देखने के बाद इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। हालाँकि, उन्हें खुद ही अपनी गलती का एहसास कुछ ही समय बाद हुआ जिसके बाद पोस्ट को हटा दिया गया।
गौरतलब है कि गुजरात की पश्चिम कच्छ पुलिस ने रविवार दोपहर उन्हें गांव से हिरासत में लिया था। हालांकि, इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया से धमकी भरे पोस्ट को डिलीट कर दिया। रविवार को ही रांची के रातू पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था। ज्ञात हो कि इस टिप्पणी के बाद, हरमू बाईपास रोड पर धोनी के निवास और रांची के सिमलिया में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। वहीं, क्रिकेटरों और धोनी के समर्थकों ने भी इस अभद्र टिप्पणी के खिलाफ रांची में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।