New Delhi : फिल्म गुलाबो सिताबो रिलीज हो चुकी है और ऑडियंस को कफी पसंद आ रही है। फिल्म में मिर्जा का किरदार निभाने वाले अमिताभ बच्चन ने अपने परिवार के साथ बैठकर यह फिल्म देखी। परिवार के साथ उन्होंने फिल्म को काफी एन्जॉय किया। उन्होंने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में परिवार के साथ घर में गुलाबो सिताबो देखने का अनुभव शेयर किया है।
बिग बी ने फिल्म देखने के बाद लिखा- पूरे परिवार के साथ बैठकर फिल्म देखने की बहुत ज्यादा खुशी है। पहली बार ऐसा अनुभव हुआ है। फिल्म घर पर और परिवार के उपस्थिति में रिलीज हुई। इससे मैं बहुत ही ज्यादा खुश हूं। गुलाबो सिताबो अमेजन प्राइम वीडियो के जरिए 200 देशों में 15 अलग भाषाओं सबटाइटल के साथ रिलीज हुई। इस फिल्म में काम करने बहुच ही रोचक रहा।
बिग बी ने लिखा – हम लोग रचनात्मकता में शामिल हैं और ऐसे काम करना चाहिये। अन्य लोग ऑपिनियन देते हैं। ऑपिनियन मायने रखता है अगर वह वास्तविक है। मक्खन और नमक वाले में आप गिर जाते हैं। कंटेंट सर्वाइवर के लिये यह मजबूती होती है। कंस्ट्रक्टिव रिव्यू से हम सीखते हैं। आलोचनाओं से.. यह एक जरूरी चीज है।
गुलाबो सिताबो में अमिताभ बच्चन मिर्जा के किरदार में हैं जबकि आयुष्मान खुराना किरायेदार बांके के किरदार में दिखाई दिये हैं। इनके अलावा, विजय राज और बृजेन्द्र काला जैसे कलाकार भी इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई दिये। इस फिल्म की कहानी लखनऊ में आधारित है और इसमें एक किरायेदार और मकान मालिक के बीच की लड़ाई को हल्के तरीके से दिखाया गया है। शूजीत सरकार ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।