New Delhi : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा – देश के गृह मंत्री के नाते मैं जनता को पुनः आश्वस्त करता हूँ कि देश में अन्न, दवाई व अन्य रोजमर्रा की चीज़ों का प्रयाप्त भण्डार है, इसलिए किसी भी नागरिक को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। साथ ही संपन्न लोगों से निवेदन करता हूँ कि आप आगे आकर आसपास रहने वाले गरीबों की सहायता करें।
देश के गृह मंत्री के नाते मैं जनता को पुनः आश्वस्त करता हूँ कि देश में अन्न, दवाई व अन्य रोजमर्रा की चीज़ों का प्रयाप्त भण्डार है, इसलिए किसी भी नागरिक को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। साथ ही संपन्न लोगों से निवेदन करता हूँ कि आप आगे आकर आसपास रहने वाले गरीबों की सहायता करें।
— Amit Shah (@AmitShah) April 14, 2020
उन्होंने राज्य सरकारों की भूमिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी प्रदेश सरकारें जिस प्रकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर कार्य कर रहीं हैं वह सचमुच प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा – अब हमें इस समन्वय को और अधिक प्रगाढ़ करना है जिससे सभी नागरिक लॉकडाउन का अच्छे से पालन करें और किसी भी नागरिक को जरुरत की वस्तुओं की समस्या भी नहीं हो। इस लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हमारे डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, सफाई कर्मचारियों, पुलिस और सभी सुरक्षाकर्मियों का योगदान दिल को छू लेने वाला है। इस विषम परिस्थिति में आपका यह साहस और समझदारी हर भारतवासी को प्रेरित करती है। सभी लोग दिशानिर्देशों का पालन कर इनका सहयोग करें। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए देशभर में लॉकडाउन की अवधि तीन मई तक बढ़ाये जाने की मंगलवार को घोषणा की।
इधर पीएम मोदी संबोधन के बाद बॉलीवुड सितारों का रिएक्शन सामने आया है।
All 4 Lockdown extension as impt but I was eagerly waiting 2 hear govt support 2 small & medium industries who support jobs.Sounds good 2 say dont let go of jobs but how can u save othrs when 1 doesnt have means 2hang on like this? @narendramodi pl announce some concrete measure
— Farah Khan (@FarahKhanAli) April 14, 2020
मशहूर जूलरी डिजाइनर और बॉलीवुड एक्टर संजय खान की बेटी फराह खान अली, बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी ने रिएक्शन दिया है, जो वायरल हो रहा है। अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर करते हुए पीएम मोदी के संबोधन पर लिखा है – मुझे मई का इंतज़ार करते हुए पूरी तरह जूझते हुए देखना।