दरअसल, पेस के कई साथी कोच बन गए, तो कुछ संन्यास ले चुके हैं लेकिन पेस में टेनिस की भूख अभी कम नहीं हुई है। उन्होंने कहा, 'मेरे लिए ऑफ सीजन का मतलब कौशल, दमखम, वजन और अपने खेल को तरोताजा बनाए रखना है क्योंकि अब खेल में ताकत का बोलबाला है। सभी खिलाड़ी 6 फुट से ऊंचे हैं और अधिक बलशाली है। ऐसे में आपके लिए जवाबी हमले का समय बहुत कम रहता है क्योंकि गेंद काफी मजबूती से आती है।।
पेस ने बातचीत में कहा, 'ताकत के मायने हैं कि सर्विस और फोरहैंड दमदार होने चाहिए। युगल में नयी शैली के साथ वापसी कर सकते हैं। मेरे लिए आफ सीजन शारीरिक क्षमता बढाने और नए लक्ष्य तय करने का था। वैसे नये लक्ष्य तय करना बहुत मुश्किल है।' संन्यास को लेकर उन्होंने कहा, 'फिलहाल मैं अपने टेनिस कैरियर के खूबसूरत मोड़ से गुजर रहा हूं जिसमें मुझे कुछ साबित नहीं करना है। अभी भी गेंद और कोर्ट पर नियंत्रण बनाने में कामयाब रहना ही मेरी प्रेरणा है।'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं खेल का मजा ले रहा हूं। मैंने सब कुछ हासिल कर लिया है। अब मैं अपने लिए खेल रहा हूं। मैं लोगों को प्रेरित करना चाहता हूं कि यदि लिएंडर कठिन दौर से जूझने के बावजूद यह कर सकता है तो कोई भी कर सकता है। पेस ने कहा, 'हम ऐसे दौर में जी रहे हैं जिसमें जीवन बहुत कठिन है। हर जगह आतंकवाद है, गरीबी है, रहन सहन का खर्च बढ़ता जा रहा है, इतने घोटाले हो रहे हैं लेकिन आपको अच्छे रोल मॉडल की जरूरत है जो बता सके कि जिंदगी कठिन है लेकिन अच्छी भी हो सकती है।
एक और एशियाई खेल और ओलंपिक खेलने पर उन्होंने कहा, 'मैं इसलिए खेलता हूं क्योंकि मुझे इसमें मजा आता है। उसके साथ यदि यह भी खेलता हूं तो उत्तम है। इस साल अधिक मजबूत हुआ हूँ। उन्होंने कहा, 'मेरे शरीर के निचले हिस्से में ताकत बढ़ी है।