अमेरिका ने बना लिया कोरोना वायरस का टीका : 45 लोगों पर प्रयोग किया, ट्रंप ने कहा – हम जीतेंगे

New Delhi : WHO ने Corona Virus को महामारी घोषित कर दिया है। इसके बाद सभी देश इसका काट खोजने में लगे थे। कईदेश इसका टीका बनाने में जुटे थे। बहरहाल अमेरिका ने कोरोना वायरस के टीके का परीक्षण शुरू कर दिया है। सोमवार को पहलेशख्स पर इस टीके का प्रयोग किया गया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इसकी प्रशंसा की और कहा कि यह दुनियाभर में सबसे जल्दीविकसित किया जाने वाला टीका है।

चीन से दुनिया के 141 देशों में फैले कोरोना का अभी तक टीका या निश्चित दवा विकसित नहीं हुई है। ऐसे में अगर अमेरिका सफलहोता है तो यह बड़ी बात होगी। हालांकि इस टेस्ट में समय लगेगा। इस प्रयोग की स्टडी लीडर डॉ. जैकसन ने बताया कि कोरोना वायरसजैसी आपदा को दूर करने के लिए हर प्रयास किए जा रहे हैं।

 

पहचान उजागर करने की शर्त पर 45 लोगों को इस प्रयोग के लिए चुना गया है। इनको अलग अलग मात्रा में टीका दिया जाएगा।दरअसल देखना ये है कि इस टीके का कोई दुष्प्रभाव तो नहीं है। सोमवार को एक व्यक्ति को यह टीका लगाया गया। इसके बाद तीनऔर को लगाया जाएगा। इन 45 लोगों को अलग रखा गया है। सभी के ऊपर होने वाले असर का अध्ययन किया जाएगा।

43 साल की एक महिला जेनिफर हैलर भी इसमें शामिल होंगी। उन्होंने कहाहम बहुत असहाय महसूस कर रहे थे लेकिन इस तरहअगर हम किसी के काम आते हैं तो यह हमारा सौभाग्य है। इस वैक्सीन को कोड नेम mRNA-1273 दिया गया है।

इस रिसर्च के लिए 18 से 55 साल के लोगों का चयन किया गया है। बाद में इनका ब्लड सैंपल लेकर पता किया जाएगा कि टीके काकोई साइड इफेक्ट तो नहीं हो रहा है। दरअसल यह वैक्सीन भी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने वाली है। डॉक्टरों ने बताया कि इसटीके से संक्रमण का खतरा नहीं है क्योंकि इसका प्रोटीन ह्यूमन सेल के संपर्क में नहीं आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *