ये अंदर की बात है : कोरोना लॉकडाउन में एक दमानी ही हैं जिनका बिजनेस दिनोदिन चमक रहा है

New Delhi : कोरोना की महामारी ने देश के सबसे बड़े अमीर रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया Mukesh Ambani की संपत्ति में जहां सेंध लगा दी है वहीं Gautam Adani, Shiv Nadar और Uday Kotak जैसे उद्योगपतियों को दुनिया के अमीरों की टॉप 100 लिस्ट से बाहर कर दिया। कोरोना में लॉकडाउन के चलते इन उद्योगपतियों की दौलत जहां घट रही है वहीं केवल एक उद्योगपति है, जिसकी दौलत बढ़ रही है। वो भी इसलिए कि उनकी कंपनी एवेन्यू मार्ट्स सुपरमार्केट चेन D-Mart की कंट्रोलिंग कंपनी है, जो रोजमर्रा की चीजों को उपलब्ध कराती है। भारत में तीन सप्ताह के लॉकडाउन के दौरान डीमार्ट की बिक्री तेजी से बढ़ी है।

मुकेश अंबानी ने चीन के सबसे बड़े बिजनेसमैन जैक मा को लगातार दूसरे साल पीछे छोड़ दिया है


एवेन्यू सुपरमार्ट्स के प्रमोटर Radhakishan Damani की दौलत इस साल 5 फीसदी बढ़कर 10.2 अरब डॉलर हो गई है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार, दमानी भारत के एक दर्जन अरबपतियों में इकलौते शख्स हैं, जिनकी दौलत इस साल बढ़ी है। इस साल एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर ने 18 फीसदी की तेजी दिखाई है। दमानी की दौलत में सबसे बड़ा हिस्सा इसी कंपनी के शेयर का है।
डीमार्ट की लागत काफी कम होने की वजह से कंपनी को काफी फायदा हो रहा है। लॉकडाउन खत्म होने पर भी कंपनी के बिजनेस की अच्छी ग्रोथ जारी रहेगी। यह सुपरमार्केट चेन ग्राहकों को कई विकल्प देती है, विज्ञापनों से गुरेज करती है और अपने वेंडर्स के साथ तगड़ा मोलभाव करने के लिए विख्यात है। रेवेन्यू के आधार पर देश की दूसरी सबसे बड़ी चेन चलाने वाले फ्यूचर ग्रुप के शेयर इस साल 80 फीसदी तक लुढ़क चुके हैं। देश भर में 1,300 से अधिक स्टोर चलाने वाली इस कंपनी पर कर्ज लगातार बढ़ रहा है।
65 साल के दमानी 2002 में रिटेल बिजनेस में उतरे और मुंबई में पहला स्टोर खोला। भारत के वॉरेन बफे कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला के मेंटोर भी दमानी ही हैं। मार्च 2017 में एवेन्यू सुपरमार्केट का आईपीओ आने के बाद वहउन्हें भारत का रिटेल किंग कहा जाने लगा। उन्होंने 2002 में मुंबई के एक उपनगरीय इलाके से खुदरा कारोबार की शुरुआत की थी। हमेशा सफेद शर्ट और सफेद पैंट में दिखने वाले दमानी को मिस्टर व्हाइट एंड व्हाइट भी कहते हैं। वह शेयर बाजार के एक प्रख्यात जानकार और निवेशक हैं। उन्होंने अपने डी -मार्ट को भारत का एक सफल सुपरमार्केट चेन बना दिया है। पिछले एक साल में एवेन्यू सुपरमार्केट के शेयरों में 30 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हुई है और बाजार पूंजी में 36,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की बढ़त हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *