New Delhi : देशवासियों और शिवभक्तों के लिये बुरी खबर आई है। इस बार अमरनाथ यात्रा को रद कर दिया गया है। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुये आज 21 जुलाई को यह निर्णय लिया गया कि इस बार यात्रा नहीं होगी। पहले यह उम्मीद की जा रही थी कि बाबा बर्फानी के लिये 21 जुलाई से यात्रा शुरू होगी और 3 अगस्त रक्षाबंधन तक चलेगी। पिछले एक माह से लगातार प्रयास हो रहा था कि 500 रोज के यात्रियों के साथ ही सही लेकिन अमरनाथ यात्रा होनी चाहिये। मगर अंतत: आज अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने यात्रा रद किये जाने की सूचना दी।
Amid Covid-19, the Jammu and Kashmir government has cancelled this year’s Amarnath Yatra “in larger public interest”https://t.co/DLaYfdP3u2
— The Indian Express (@IndianExpress) July 21, 2020
आज यात्रा शुरू करने को लेकर लेफ्टिनेंट गवर्नर जी सी मुर्मू की अध्यक्षता में अमरनाथ श्राइन बोर्ड की एक मीटिंग हुई जिसमें इसको कैंसिल करने की घोषणा की गई। इससे पहले गवर्नर के सलाहकार बसीर अहमद खान ने श्रीअमरनाथ जी यात्रा 2020 के बारे में सभी व्यवस्थाओं को पूरा करने का निर्देश दिये थे। बसीर खान ने पिछले दिनों मुख्य सचिव विपुल पाठक, डीसी अनंतनाग के.के सिद्ध, डीसी गांदरबल शफाकत इकबाल सहित अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर व्यवस्थाओं की पूरी जानकारी ली थी।
Shri Amarnath Shrine Board cancels Amarnath Yatra 2020 due to COVID-19 pandemic: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) July 21, 2020
इसके बाद ऐसी उम्मीद जगी थी कि अमरनाथ यात्रा होगी। पर ऐसा नहीं हो सका। जबकि खुद अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने घोषणा की थी कि – इस बार वार्षिक अमरनाथ यात्रा 21 जुलाई से आरंभ होकर 3 अगस्त रक्षाबंधन के दिन संपन्न होगी। यही नहीं बोर्ड ने यात्रा पर जाने वाले श्रद्धलुओं की आयु सीमा भी निर्धारित कर दी थी। साधुओं को छोड़कर यात्रा पर जाने वाले अन्य श्रद्धालु की उम्र 55 वर्ष से कम निर्धारित की गई थी। यात्रा करने वाले सभी लोगों के पास COVID-19 टेस्ट प्रमाणपत्र भी अनिवार्य किया गया था। सब तय होने के बाद ऐसा क्या हुआ कि अमरनाथ यात्रा कैंसिल करनी पड़ी यह श्रद्धालुओं के लिये बड़ा सवाल बना हुआ है।