New Delhi : Confederation of all India traders ने दिल्ली के व्यापारी संगठनों के साथ हुई एक बैठक में फैसला लिया है कि कलसे तीन दिन तक दिल्ली के सभी बाजार बंद रहेंगे. बैठक में कहा गया कि जिस तरह तेज़ी से कोरोना वायरस फैल रहा है उससेसामुदायिक संक्रमण का ख़तरा बढ़ गया है. ऐसे में फैसला लिया गया कि दिल्ली के सभी बाज़ार 21, 22 और 23 मार्च को पूरी तरह बंदरहेंगे और कोई कारोबार नहीं होगा. हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं के अंतर्गत, दवा की दुकान, दूध की आपूर्ति और सब्जियों कीदुकान खुली रहेगी. इन तीनों पर यह नियम लागू नहीं होगा.
23 मार्च को दिल्ली के प्रमुख व्यापारिक संगठनों के नेता सारी स्थिति की समीक्षा करेंगे और आगे का निर्णय लेंगे. वहीं इससे पहलेएहतियातन दिल्ली में उन सभी जगहों पर आने जाने की पाबंदी लगा दी गई है जहां भीड़ एकट्ठा होती है, जिनमें इंडिया गेट और सभीमॉल्स भी शामिल है. इसके अलावा रविवार को दिल्ली मेट्रो की सेवाएं भी बंद रहेंगी.
देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस के 22 नए मामले सामने आने के बाद भारत में इससे संक्रमित लोगों की संख्या शुक्रवार को200 से ज्यादा हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार इनमें 32 विदेशी नागरिक शामिल हैं. इसके अलावा 20 लोग वे हैं, जोठीक हो गये हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है जबकि चार लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली में अभी तक एक विदेशी सहित 17 लोग इससेसंक्रमित पाए गए हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में भी एक विदेशी सहित 19 मामले सामने आए हैं.
महाराष्ट्र में तीन विदेशियों समेत 47 मामले सामने आए हैं जबकि केरल में दो विदेशी नागरिकों समेत 28 मामले दर्ज किए गए हैं. कर्नाटक में कोरोना वायरस के 15 मरीज हैं. लद्दाख में संक्रमण के मामले बढ़कर 10 हो गए हैं और जम्मू–कश्मीर में इसकी संख्या बढ़करचार हो गई है.