New Delhi : आज मदर्स-डे पर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी सोशल मीडिया पर अपनी मां और बहन संग एक फोटो शेयर की है। अक्षय ने फोटो शेयर करते हुये लिखा है – आज भी इस उम्र में आप ही हैं जो मेरे सिर पर अपना हाथ रखकर मुझे आरामदायक महसूस कराती हैं। वह भी मुश्किल समय में। क्योंकि मैं जानता हूं कि कोई भी काम मैं आपके आशीर्वाद के बिना नहीं कर सकता। मां आपको मदर्स-डे मुबारक।
सचिन तेंदुलकर ने मां के साथ वाली बचपन की एक तस्वीर शेयर की। साथ ही लिखा – आप मेरे लिए आई हैं, क्योंकि आप सबकुछ के अलावा हमेशा अद्भुत और अपूर्णीय हो। मेरे लिए आपने जो कुछ भी किया, उसके लिए धन्यवाद।
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बताया कि उनकी मां ने उन्हें एक सफल क्रिकेटर बनाने के लिए न जाने कितनी कुर्बानी दी हैं। इस मदर्स डे के अवसर पर सचिन ने कोरोना के फ्रंटलाइन वॉरियर्स जो माताएं हैं उनसे बात की है। सचिन ने उनके प्रयास और बलिदान को देश के लिए अहम बताया है। सचिन ने इस अवसर पर कहा – ये बहुत ही खराब समय है जब मां अपने बच्चों के साथ नहीं रह सकतीं। मैं इस प्लैटफार्म के जरिए उन सभी को धन्यवाद कहना चाहूंगा।
मैं इस दौर में एक सवाल पूछना चाहूंगा कि जब आपको अपने परिवार के साथ पर्याप्त समय मिल रहा है तो बिताए, पर इस मुश्किल की घड़ी में कोरोना वॉरियर्स बिना अपना और खुद के परिवार को ध्यान दिए आपके लिए काम कर रहे हैं। उनमें से कुछ तो अपने घर भी नहीं जाते कि उन्हें संक्रमण न हो जाए। देश को इस वक्त उनके इस प्रयास को सराहना चाहिए।
You are AAI to me because, besides everything else you are Always Amazing & Irreplaceable.
Thank you for everything you have done for me. 🙏Happy #MothersDay Aai. pic.twitter.com/UVQeMMmRjX
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) May 10, 2020
अपनी मां की तारीफ करते हुये क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि वही मेरी दुनिया है। पूर्व भारतीय ओपनर सहवाग ने मां के नाम एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने कहा कि बच्चा चाहे लायक हो या नालायक, वह चाहे या न चाहे, हर स्थिति में उसे मां का प्यार मिलता है। मां ने मुझे घर वालों से लड़कर क्रिकेट फीस के लिए 100 रुपए दिए थे। सहवाग ने पोस्ट में लिखा, मां का प्यार वह प्यार होता है, जिसे आप तब भी पाते हैं, जब आप उसके हकदार हों या चाहे न हों। मां के जैसा कोई नहीं है।