अक्षय के सूर्यवंशी से करन जौहर को आउट करने की खबर अफवाह, रिलायंस ने कहा- ऐसा कुछ नहीं

New Delhi : बॉलीवुड के प्रोड‍्यूसर डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने अपनी दिवाली रिलीज मूवी सूर्यवंशी से धर्मा प्रोडक्शन और करन जौहर को आउट कर दिया है। फिल्म क्रिटिक सलिल अरुण कुमार सैंड ने ट्वीट किया- अक्षय कुमार स्टारर फिल्म सूर्यवंशी से करन जौहर और धर्मा प्रोडक्शन को निकाल दिया गया है। धर्मा प्रोडक्शन और करन जौहर को उनका इन्वेस्टमेंट लौटा दिया गया है। हालांकि देर रात रिलायंस ने कहा- यह अफवाह है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। इससे पहले जब मी-टू मूवमेंट चला था तब अक्षय कुमार ने हाउसफुल-4 के डायरेक्शन से साजिद खान को बाहर का रास्ता दिखा दिया था।

वैसे इससे पहले भी अक्षय कुमार इस तरह के फैसले लेने के लिये जाने जाते रहे हैं। जैसे अक्षय कुमार ने टेरर अटैक के बाद पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने से मना कर दिया और फिर कभी काम नहीं किया। और भी कई फैसले लिये जो पब्लिक चाहती थी। बता दें सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद करन जौहर मूवी माफिया और गैंगबाजी के आरोप झेल रहे हैं। उन पर कई नेपो किड्स को बढ़ावा देने के चककर में आउटसाइडर्स को अपमानित करने और फिल्म इंडस्ट्री में प्रताड़ित करने के आरोप लग रहे हैं।

 

बहरहाल एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यह बात सामने आई है कि सुशांत ने घटना के कुछ घंटे पहले ही गूगल पर खुद को सर्च किया था। अगर सुशांत ने ऐसा किया था तो पुलिस की जांच में एक अहम बात हो सकती है क्योंकि बताया जा रहा है कि सुशांत डिप्रेशन से जूझ रहे थे।
सुशांत के मोबाइल की फरेंसिक जांच में यह बात सामने आई है कि उन्होंने घटनावाले दिन यानी कि 14 जून को सुबह 10:15 बजे के आसपास गूगल पर अपना नाम ‘Sushant Singh Rajput’ सर्च किया था। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सुशांत ने इसके बाद खुद से जुड़े कुछ न्यूज आर्टिकल और रिपोर्ट्स भी पढ़ी थीं।

इधर शेखर सुमन के सुशांत सिंह राजपूत के मसले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पर एक्टर के परिवार ने अपनी नाराजगी जताई है। शेखर सुमन सोमवार 29 जून को सुशांत के घर उनके दोस्त संदीप सिंह के साथ पहुंचे थे। दोनों ने सुशांत के पिता और बहनों से मुलाकात कर उनका दुख बांटा। मुलाकात के कुछ घंटो बाद ही शेखर सुमन ने आरजेडी के लीडर और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ उनके घर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इस कॉन्फ्रेंस में सुशांत का पोस्टर भी इस्तेमाल किया गया था। वहीं खबर ये भी है कि शेखर सुमन जो कांग्रेस के लिए चुनाव में खड़े हो चुके हैं वो प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आरजेडी में शामिल भी हुये। जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

शेखर सुमन ने तेजस्वी यादव के घर में हुई कॉन्फ्रेंस में बताया – कुछ ही महीनों में सुशांत सिंह राजपूत ने 50 सिम कार्ड बदले। शेखर ने सीबीआई जांच की मांग की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सुशांत के परिवार से बयान सामने आया है। इसमे कहा गया है- सब जांच के दायरे में है और एक पॉलिटिकल बैनर के नीचे खड़े होकर बयान देना राजनीतिक लाभ के लिये है। परिवार इस बारे में मांग करने के लिये और पुलिस इन्वेस्टिगेशन के लिये सक्षम है। इसीलिए किसी भी तरह की राजनीति और हस्तक्षेप की जरुरत नहीं है। परिवार में पहले ही राजनेता हैं जो इसे आगे ले जा सकते हैं। परिवार के किसी सदस्य को इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बारे में जानकारी नहीं दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *