New Delhi : बॉलीवुड के प्रोड्यूसर डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने अपनी दिवाली रिलीज मूवी सूर्यवंशी से धर्मा प्रोडक्शन और करन जौहर को आउट कर दिया है। फिल्म क्रिटिक सलिल अरुण कुमार सैंड ने ट्वीट किया- अक्षय कुमार स्टारर फिल्म सूर्यवंशी से करन जौहर और धर्मा प्रोडक्शन को निकाल दिया गया है। धर्मा प्रोडक्शन और करन जौहर को उनका इन्वेस्टमेंट लौटा दिया गया है। हालांकि देर रात रिलायंस ने कहा- यह अफवाह है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। इससे पहले जब मी-टू मूवमेंट चला था तब अक्षय कुमार ने हाउसफुल-4 के डायरेक्शन से साजिद खान को बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
#RohitShetty and #AkshayKumar drop out #KaranJohar and #DharmaProductions from #Sooryavanshi and have returned the investment!!
— salil arunkumar sand (@isalilsand) July 1, 2020
#RelianceEntertainment clarifies reports of #KaranJohar dropping out of #AkshayKumar’s and #RohitShetty’s #Sooryavanshi, calls it 'untrue'@akshaykumar @karanjohar @RelianceEnt @RSPicturez @DharmaMovies #CapeOfGoodFilms @iamrohitshetty #KatrinaKaifhttps://t.co/un6mVaMQTR
— PeepingMoon (@PeepingMoon) July 1, 2020
वैसे इससे पहले भी अक्षय कुमार इस तरह के फैसले लेने के लिये जाने जाते रहे हैं। जैसे अक्षय कुमार ने टेरर अटैक के बाद पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने से मना कर दिया और फिर कभी काम नहीं किया। और भी कई फैसले लिये जो पब्लिक चाहती थी। बता दें सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद करन जौहर मूवी माफिया और गैंगबाजी के आरोप झेल रहे हैं। उन पर कई नेपो किड्स को बढ़ावा देने के चककर में आउटसाइडर्स को अपमानित करने और फिल्म इंडस्ट्री में प्रताड़ित करने के आरोप लग रहे हैं।
Akshay Kumar kicked out Karan Johar & Dharma Productions from his upcoming biggie SOORYAVANSHI
Only person who came forward Against bollywood mafias like KJo @akshaykumar#BoycottKaranJohar#CBIMustForSushant pic.twitter.com/Cc3igYnbE3
— R⎊MEO👑 (@Akshays_Storm) July 1, 2020
बहरहाल एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यह बात सामने आई है कि सुशांत ने घटना के कुछ घंटे पहले ही गूगल पर खुद को सर्च किया था। अगर सुशांत ने ऐसा किया था तो पुलिस की जांच में एक अहम बात हो सकती है क्योंकि बताया जा रहा है कि सुशांत डिप्रेशन से जूझ रहे थे।
सुशांत के मोबाइल की फरेंसिक जांच में यह बात सामने आई है कि उन्होंने घटनावाले दिन यानी कि 14 जून को सुबह 10:15 बजे के आसपास गूगल पर अपना नाम ‘Sushant Singh Rajput’ सर्च किया था। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सुशांत ने इसके बाद खुद से जुड़े कुछ न्यूज आर्टिकल और रिपोर्ट्स भी पढ़ी थीं।
We lost a gem..💔 he was so humble to his fans and always loved them ..Now he is no more it's our responsibility to fight and get justice for him no matter what.. those murderers won't get away this time .. #CBIMustForSushant pic.twitter.com/EDpNWkaFMa
— Paurush Tyagi (@Im_Paurush) July 1, 2020
इधर शेखर सुमन के सुशांत सिंह राजपूत के मसले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पर एक्टर के परिवार ने अपनी नाराजगी जताई है। शेखर सुमन सोमवार 29 जून को सुशांत के घर उनके दोस्त संदीप सिंह के साथ पहुंचे थे। दोनों ने सुशांत के पिता और बहनों से मुलाकात कर उनका दुख बांटा। मुलाकात के कुछ घंटो बाद ही शेखर सुमन ने आरजेडी के लीडर और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ उनके घर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इस कॉन्फ्रेंस में सुशांत का पोस्टर भी इस्तेमाल किया गया था। वहीं खबर ये भी है कि शेखर सुमन जो कांग्रेस के लिए चुनाव में खड़े हो चुके हैं वो प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आरजेडी में शामिल भी हुये। जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
This heart touching 💔 picture which made me cry why bollywood why because of your a father lost his son we all are with Sushant Singh Rajput father#CBIMustForSushant pic.twitter.com/kiWEAHvcBR
— Jinnie (@Jinnie98385656) July 1, 2020
A fight to finish..at Sushan's house in Patna.won't give up no matter what.#justiceforSushantforum #CBIEnquiryForSushant pic.twitter.com/oydGzKFwIt
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) June 29, 2020
शेखर सुमन ने तेजस्वी यादव के घर में हुई कॉन्फ्रेंस में बताया – कुछ ही महीनों में सुशांत सिंह राजपूत ने 50 सिम कार्ड बदले। शेखर ने सीबीआई जांच की मांग की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सुशांत के परिवार से बयान सामने आया है। इसमे कहा गया है- सब जांच के दायरे में है और एक पॉलिटिकल बैनर के नीचे खड़े होकर बयान देना राजनीतिक लाभ के लिये है। परिवार इस बारे में मांग करने के लिये और पुलिस इन्वेस्टिगेशन के लिये सक्षम है। इसीलिए किसी भी तरह की राजनीति और हस्तक्षेप की जरुरत नहीं है। परिवार में पहले ही राजनेता हैं जो इसे आगे ले जा सकते हैं। परिवार के किसी सदस्य को इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बारे में जानकारी नहीं दी गई थी।