सचिन, धौनी और विराट के बाद रोहित शर्मा को खेल रत्न देने की सिफारिश, गांगुली बोले- वे सबसे योग्य

New Delhi : बीसीसीआई ने वनडे टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा का नाम खेल रत्न के लिए भेजा है। इसके अलावा शिखर धवन और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को अर्जुन अवॉर्ड देने की सिफारिश की है। महिला वर्ग में बोर्ड ने ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को अर्जुन अवॉर्ड देने की सिफारिश की है। इस साल के अर्जुन अवॉर्ड और खेल रत्न के लिए जनवरी 2016 से दिसंबर 2019 तक के प्रदर्शन पर विचार किया जाएगा।
बोर्ड ने 2018 में भी धवन का नाम अर्जुन अवॉर्ड के लिए भेजा था। लेकिन उन्हें सम्मान नहीं मिला था। भारतीय कप्तान विराट कोहली को 2018 में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार दिया गया था। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी को 2008 में यह सम्मान मिला था। उनसे 10 साल पहले यानी 1998 में सचिन तेंदुलकर खेल रत्न चुने गये थे।

राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए खिलाड़ियों के चुनाव को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा- नाम शॉर्टलिस्ट करने से पहले हमने कई पैमानों पर खिलाड़ियों को परखा। रोहित ने बतौर बल्लेबाज नए स्टैंडर्ड तय किये हैं। उन्होंने खेल के वनडे और टी-20 में ऐसे लक्ष्य हासिल किये हैं, जो लगभग नामुमकिन है। इसलिए हमें लगा है कि वह खेल रत्न पाने के असल हकदार हैं।
गांगुली ने आगे कहा- इशांत शर्मा टेस्ट टीम के सबसे सीनियर सदस्यों में से एक हैं। टीम इंडिया के टेस्ट में नंबर-1 बनने में उनका बड़ा योगदान है। वहीं, शिखर आईसीसी इवेंट में लगातार रन बना रहे हैं, जबकि दीप्ति बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। रोहित को 2019 में आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया था। वे वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसे इकलौते बल्लेबाज हैं, जिसने एक टूर्नामेंट में पांच शतक लगाए हैं। उन्होंने 2019 में इंग्लैंड में हुए विश्व कप में यह उपलब्धि हासिल की थी। वहीं, टी-20 फॉर्मेट में भी 4 शतक लगाने वाले वे एकमात्र बल्लेबाज हैं।
रोहित ने अब तक 224 वनडे में 29 शतकों की बदौलत 9115, जबकि 32 टेस्ट में 2141 रन बनाए हैं। टेस्ट में उन्होंने 6 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं। इस बल्लेबाज ने अब तक 108 टी-20 खेले हैं। इसमें 2773 रन बनाये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *