New Delhi : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी के बाद शुक्रवार को सीएम आवास को भी बम से उड़ा देने की धमकी दी गई है। लखनऊ में डायल 112 पर किसी ने वॉट्सऐप कॉल से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास, डायल 112 के मुख्यालय तथा 50 अन्य भवनों में विस्फोट की धमकी दी। इसके बाद एहतियात के तौर पर सीएम आवास के आस-पास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस हाई अलर्ट पर आ गई। लखनऊ में तो जगह-जगह पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई है।
call to explode cm yogi's residence: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथांचे निवासस्थान बॉम्बने उडवण्याची धमकी – up-cm-house-gets-threat-call-to-explode-cm-yogi-adityanaths-official-residence-security-increased | Maharashtra Times https://t.co/UFpyx88eDU via @mataonline
— anil pawar (@anilpawarMT) June 12, 2020
जैसे ही अधिकारियों को इस धमकी की जानकारी हुई हड़कंप मच गया, क्योंकि कुछ दिन पहले ही इसी तरह मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी मिली थी। उस मामले में एटीएस ने आरोपी कामरान अमीन खान (25) निवासी मुंबई चुना भट्टी थानाक्षेत्र की न्यू महाडा कालोनी को गिरफ्तार किया था। उसने सीएम के नाम धमकी भरा यह संदेश 21 मई की रात 12:35 बजे यूपी पुलिस के 112 हेल्पडेस्क के व्हाट्स एप नंबर पर भेजा था। आरोपी ने ने सीएम योगी आदित्यनाथ को एक विशेष समुदाय की जान का दुश्मन बताते हुए बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इस मामले में लखनऊ के गोमतीनगर थाने में अज्ञात शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।
शुक्रवार को सीएम आवास सहित यूपी के कई इलाकों में बम धमाके की धमकी के बाद पुलिस ने अलर्ट जारी कर सभी जगह सुरक्षा बढ़ाने का आदेश दिया। मुख्यमंत्री आवास पर डॉग स्क्वाड ने चेकिंग की है और आवास के अगल-बगल के वीआईपी इलाके में भी सघन चेकिंग शुरू कर दी गई।