आफत : सोनिया गांधी के बेहद करीबी कांग्रेसी मोतीलाल वोरा की 16.38 करोड़ की संपत्ति जब्त

New Delhi : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड केस में बड़ी कार्रवाई की है। निदेशालय ने कांग्रेस के वारिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा की 16.38 करोड़ रुपये मूल्य की प्रॉपर्टी को जब्त कर लिया है। इस संपत्ति में मोती लाल की मुंबई स्थित 9 मंजिला इमारत शामिल है, जिसका बाजार मूल्य 16 करोड़ से अधिक बताया जा रहा है। मोती लाल वोरा कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेहद करीबी हैं। ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि नैशनल हेराल्‍ड मामले में ईडी की यह कार्रवाई सोनिया गांधी के लिये एक नई आफत है।

प्रवर्तन निदेशालय ने मोती लाल वोरा की संपत्ति का अटैचमेंट ऑर्डर जारी किया है। जब्त की गई 16.38 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी में मुंबई की 15 हजार स्‍क्‍वायर फीट में फैली एक इमारत है। यह इमारत दो तल का बेसमेंट है। ईडी के बयान में कहा गया है कि इस प्रॉपर्टी का बाजार मूल्‍य 16.38 करोड़ रुपए के आसपास है।
ईडी ने पिछले साल मोतीलाल वोरा और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। कांग्रेस नेताओं के खिलाफ हरियाणा के पंचकुला में प्लाट खरीदने, कब्जे से जुड़ी प्रक्रिया में प्रत्यक्ष तौर पर शामिल रहने के लिए चार्जशीच दायर की गई थी। जांच में पता चला कि प्‍लॉट को AJL को साल 1982 में आवंटित किया गया। एस्टेट अधिकारी ने 30 अक्टूबर 1992 को वापस ले लिया क्योंकि AJL ने ऑफर लेटर की शर्तें पूरी नहीं की थीं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर आरोप है कि उन्होंने अपनी पॉवर का इस्तेमाल करते हुए प्लाट को AJL को आवंटित किया, यह आदेश 28 अगस्त, 2005 को दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *