गर्मी बढ़ी तो पहली फुर्सत मिलते ही बीचों पर जाकर पसर गये अमेरिकी

New Delhi : USA में करीब 10 लाख लोग corona positive हैं और 55 हजार से अधिक की जान जा चुकी है, लेकिन फिर भी लोग बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं। रविवार को अमेरिका के कैलिफोर्निया में हजारों लोग समुद्र तट पर मस्ती को उमड़ पड़े। ना कोई मास्क और ना ही सोशल डिस्टेंशिंग का पालन। गर्मी बढ़ने के साथ ही हजारों लोग घरों में रहने के आदेशों का उल्लंघन करते हुए दक्षिणी कैलिफोर्निया के समुद्र तटों और नदियों के किनारे उमड़ पड़े। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि घर में ही रहने के आदेश का उल्लंघन करने से कोरोना वायरस फिर से अपना प्रकोप दिखा सकता है।

ऑरेंज काउंटी के न्यूपोर्ट समुद्र तट पर हजारों लोग जमा हो गए। स्थानीय निवासियों के मुताबिक सामान्य तौर पर इतनी भीड़ नहीं होती है। वहीं, तटरक्षक लोगों को हिदायत दे रहे थे कि अगर वे छह या इससे ज्यादा के समूह में हैं तो एक-दूसरे से दूर-दूर रहें। पड़ोस के हंटिंगटन तट पर भी बड़ी संख्या में लोग जुटे। पार्किंग स्थल बंद होने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग यहां पुहंच गए। कैलिफोर्निया में 43,700 हजार लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि यहां 1,720 लोगों की जान जा चुकी है। सबसे अधिक 2 लाख 93 हजार लोग न्यूयॉर्क में संक्रमित हैं और 22 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *