New Delhi : अभिषेक बच्चन वेब सीरीज ‘ब्रेथ 2’ से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जल्द ही डेब्यू करने वाले थे। परिवार और मानसिक हेल्थ के महत्व पर आधारित इस थ्रिलर सीरीज को इसी मंथ रिलीज किया जाना था लेकिन अब यह जुलाई 2020 में रिलीज होगा। इसमें अभिषेक रावण का किरदार निभा रहे हैं, जिनके 10 सिर होंगे। इस सीरीज को मेकर्स इसी महीने बड़े स्केल पर लॉन्च करना चाहते थे, हालांकि अब उन्होंने इसे आगे बढ़ा दिया है।
Welcome to the family! #Breathe2 https://t.co/yu7beofeQB
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) December 14, 2018
यही नहीं नसीरुद्दीन शाह की ‘बंदिश बैंडिट्स’ की रिलीज भी टाल दी गई है। अब अभिषेक बच्चन की सीरीज जुलाई 2020 और नसीरुद्दीन शाह की सीरीज अगस्त 2020 में रिलीज होंगी। दोनों ही सीरीज ओटीजी प्लैटफॉर्म अमेजन पर रिलीज होने वाली है। मेकर्स अभिषेक की इस सीरीज को बड़े स्तर पर लॉन्च करना चाहते थे। जाहिर है ये अभिषेक की डिजिटल डेब्यू सीरीज है जिनमे इनका किरदार काफी ऊंचा बताया जायेगा। इससे मेकर्स को उम्मीद थी कि ये लोगों का ध्यान जरूर खींचेगी। हालांकि लॉकडाउन की वजह से अब इस प्लानिंग में बदलाव लाने का फैसला लिया गया है।
इन दिनों अमेजन अपने ओरिजिनल कंटेंट की बजाय दूसरे कंटेंट पर ज्यादा फोकस कर रही हैं। लॉकडाउन की वजह से ऐसे कई फिल्ममेकर्स हैं जो अपनी फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लॉन्च करना चाहते हैं। इस मौके का फायदा उठाते हुये अमेजन अपने ओरिजिनल कंटेंट को लॉन्च नहीं कर रहा है। फिलहाल के लिए अभिषेक बच्चन की ‘ब्रेथ 2’ और नसीरुद्दीन शाह की ‘बंदिश बैंडिट्स’ की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है।