New Delhi : सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद बॉलिवुड में नेपोटिज्म को लेकर चल रही बहस में अब ऐक्टर अभय देओल भी शामिल हो गये हैं। अभय देओल ने सोशल मीडिया पर बॉलिवुड के लॉबिंग कल्चर पर अपनी बात बेबाकी से कही है। अभय देओल ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ का एक सीन शेयर किया है। इसके साथ लिखा- जिंदगी ना मिलेगी दोबारा साल 2011 में रिलीज हुई थी। इन दिनों अपनी इस फिल्म का बहुत नाम लेना पड़ रहा है। परेशान होने पर इस फिल्म को देखना बहुत सही है।
अभय देओल ने आगे लिखा- मैं ये भी बताना चाहूंगा कि सभी अवॉर्ड शोज ने मुझे और फरहान को लीड रोल से डिमोट कर दिया था। हमें सॉपर्टिंग ऐक्टर्स के तौर पर नॉमिनेट किया गया था। जबकि रितिक और कटरीना को लीडिंग रोल के लिये नॉमिनेट किया गया था। इंडस्ट्री का अपना तर्क था कि यह एक लड़के और लड़की की प्रेम कहानी थी, जिसमें लड़के के दोस्तों ने उनकी मदद की। मैंने अवॉर्ड्स का बॉयकाट करने की बात की लेकिन फरहान के लिये यह डिस्टर्बिंग नहीं था।
सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद कंगना रनौत, विवेक ओबेरॉय, साहिल खान जैसे कई ऐक्टर्स इंडस्ट्री में अपने स्ट्रगल की कहानी बताते हुये नेपोटिज्म का मुद्दा उबाल चुके हैं। करण जौहर, संजय लीला भंसाली, एकता कपूर, सलमान खान और चार अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसमें आरोप लगाया गया कि इन लोगों ने सुशांत सिंह राजपूत को मानसिक रूप से तोड़ा और उन्हे मजबूर किया कि कुछ गलत कदम उठायें।