New Delhi : बॉलीवुड के किंग आमिर खान के मेगा प्रोजेक्ट महाभारत की चर्चा गपशप गलियारों में काफी समय से थी।अब यह धरातल पर भी आ रही है। माना जा रहा है कि आमिर खान इसे 7 पार्ट की एक वेब सीरीज़ पर काम करना चाह रहे हैं जो कर्ण की दृष्टि से महाभारत हो सकती है। बाहुबली और बजरंगी भाईजान के लेखक केवी विजयेंद्र ने कंफर्म किया है कि वो आमिर खान के साथ इस प्रोजेक्ट पर बात करना शुरू कर चुके हैं।
हालांकि केवी विजयेंद्र ने कोईमोई.कॉम से बात करते हुए बताया कि अभी आमिर खान के साथ सारी बातचीत एकदम शुरूआती चरण पर है। वहीं बात करें आमिर खान की तो वो इस महाभारत पर बेहद डीटेल्स में जाकर काम करना शुरू कर चुके हैं। यही कारण है कि आमिर ने सारे प्रोजेक्ट रोक दिए थे। अब इससे भी ज़्यादा दिलचस्प ये है कि आमिर खान को टक्कर दे सकती हैं दीपिका पादुकोण जो द्रौपदी की दृष्टि से महाभारत पर काम कर रही हैं। उनके इस प्रोजेक्ट पर काम हो रहा है।
The man of many hats, @aamir_khan is going to be the 'natkhat gokul ke raja' in the next big hit, #Mahabharata!!
I am way too eager to see #AamirKhan stealing 'makkhan' and some hearts in this #epichttps://t.co/pUb0t8VnP8#AamirKhan @RelianceEnt #Mahabharat #SidK pic.twitter.com/AIvpFvdKMV— Siddharth Kannan (@sidkannan) December 22, 2018
सोशल मीडिया पर वैसे हर रोल के लिये स्टार कास्ट के सुझाव तो काफी समय से चर्चा में है। खबर है कि आमिर खान अपने आपको इसमें कृष्ण के रूप में देखना चाहते हैं और उनकी पूरी कोशिश है कि वे इस रोल को निभायें। इसके लिये वे लगातार कृश्ण पर अध्ययन भी कर रहे हैं।
विकी कौशल ने मनमर्ज़ियां के साथ अपना एक बिल्कुल ही अलग रूप दर्शकों के सामने रखा। अब खबर है कि तख्त में वो औरंगज़ेब के किरदार में नज़र आने वाले हैं। ऐसे में दुशासन के रूप में उनका एक और निगेटिव साइड देखना एक अच्छा अनुभव होगा।
अमिताभ बच्चन के बिना तो महाभारत अधूरी ही रहेगी। या तो भीष्म पितामह या फिर धृतराष्ट्र के रोल में वह कमाल ढा सकते हैं। कुंती के किरदार में तबू परफेक्ट हो सकती हैं। कुंती एक बेहद मज़बूत किरदार था। अपने बेटों की रक्षा के लिए उन्होंने अपने सबसे बड़े बेटे कर्ण को खड़ा देख, कर्ण से उसके कर्तव्य निभाने की मांग करने में हिचकिचाहट नहीं दिखाई। सुशांत सिंह राजपूत यूं तो काफी समय से परदे से गायब हैं। लेकिन पांडवों के सबसे बड़े बेटे की भूमिका में उन्हें देखना काफी दिलचस्प हो सकता है। प्रभास का गुस्सा हर कोई बाहुबली में देख चुका है। ऐसे में भीम और उसकी प्रतिज्ञा को प्रभास के ज़रिए परदे पर देखना एक बेहतरीन अनुभव होगा। अर्जुन ना कभी अपने लक्ष्य से हटे और ना ही कभी कर्तव्य से चूके। लेकिन उनका घमंड उन्हें कर्ण के सामने कहीं ना कहीं छोटा कर जाता था। अर्जुन के रोल में रणबीर कपूर को देखना काफी दिलचस्प होगा। हरामखोर और रमन राघव के बाद अब नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का निगेटिव अवतार लोग नफरत के साथ देखते हैं। ऐसे में शकुनी मामा के किरदार के लिए वो परफेक्ट रहेंगे।