New Delhi : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के ओएसडी के कार्यालय में तैनात एक सुरक्षाकर्मी और परिसर के डॉ बी आर आंबेडकर संस्थान रोटरी कैंसर अस्पताल में कार्यरत एक नर्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है। समाचार एजेंसी ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) के एम्स में स्थित कार्यालय में तैनात एक सुरक्षाकर्मी शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया।
A nursing staff, who was deputed at Institute Rotary Cancer Hospital of Delhi AIIMS, has tested positive for #COVID19. Her two kids have also contracted the infection. However, her husband is tested negative: Delhi AIIMS officials
— ANI (@ANI) April 26, 2020
एम्स के उस ब्लॉक को संक्रमण मुक्त किया जा रहा है जहां ओएसडी का कार्यालय है। ओएसडी सहित कई कर्मियों को पृथक-वास में जाने की सलाह दी गई है। उनके नमूने भी जांच के वास्ते लिए जाने की संभावना है। कैंसर केन्द्र में तैनात एक नर्स भी इस वायरस से संक्रमित पाई गई है। सुरक्षाकर्मी और नर्स के संपर्क में आये लोगों का पता लगाया जा रहा है।
इधर आंध्र प्रदेश के कुरनूल संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. संजीव कुमार के परिवार को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है। उनके परिवार के छह सदस्यों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वाईएसआर कांग्रेस सांसद डॉ. संजीव कुमार ने खुद इस बात की जानकारी दी है।आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित होने वालों को संख्या लगातार बढ़ रही है और पिछले 24 घंटे में इस संक्रमण के 81 नये मामले सामने आने के साथ ही इससे प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 1097 हो गई है तथा अब तक 31 लोगों की मौत हुई है।
Six of my family members have been tested positive for #COVID19 in Kurnool, Andhra Pradesh: Kurnool MP Dr. Sanjeev Kumar pic.twitter.com/H3eURtP8EV
— ANI (@ANI) April 26, 2020
सरकार की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में रविवार को बताया गया कि राज्य में शनिवार सुबह नौ बजे से लेकर रविवार सुबह नौ बजे तक राज्य में कोविड-19 के 81 नये मामले दर्ज किये गये। इस दौरान 6768 लोगों के नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 81 पॉजिटिव पाये गये।