भक्तों को वर्षों से जिस पल का इंतजार है, उसके लिए अयोध्या पूरी तरह से तैयार है। भव्य राम मंदिर को फूलों और विशेष रोशनी से सजाया गया है। आयोजन की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर जिस तरह की भावना उमड़ पड़ी है, वो अभिभूत करने वाली है।
एक अन्य पोस्ट में प्रधानमंत्री ने लिखा, रामलला के आगमन को लेकर हर तरफ उनके भक्तों के जोश भरे उद्गार देखने को मिल रहे हैं।
अयोध्या में अतुल्य तैयारी पूरी अयोध्या नगरी, ‘शुभ घड़ी आई’, ‘तैयार है अयोध्या धाम’, ‘विराजेंगे श्री राम’, ‘राम फिर लौटेंगे’, ‘अयोध्या में राम राज्य’ जैसे नारों वाले पोस्टर और होर्डिंग से पटी हुई है। प्राण प्रतिष्ठा से पहले करीब दो घंटे तक सुनाई देने वाली दिव्य मंगल ध्वनि में देशभर के पारंपरिक वाद्य यंत्रों का उपयोग किया जाएगा। यह संगीत प्रस्तुति सुबह 10 बजे शुरू होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गरिमामयी उपस्थिति में श्री रामलला के नूतन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। हम सभी राममय हैं, शक्तिमय हैं, अयोध्यामय हैं, श्रद्धावनत हैं। -योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश