एलआईसी बना देश का नंबर 1 सरकारी कंपनी, स्टेट बैंक आफ इंडिया को छोड़ा पीछे

NEW DELHI : लाइफ इंश्योरेंस कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया अर्थात एलआईसी अब भारत की नंबर वन सरकारी कंपनी बन गई है. उसने स्टेट बैंक आफ इंडिया अर्थात एसबीआई को पीछे छोड़ दिया है. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज पर एलआईसी का शेयर 0.63% के मामूली नुकसान के साथ 887 रुपए पर बंद हुआ. इसी के साथ एलआईसी का मार्केट कैप 5.61 लाख करोड रुपए हो गया दूसरी तरफ एसबीआई का शेयर 1.67% गिरकर 626 पर बंद हुआ. इसका मार्केट कैप घटकर 5.59 लाख रुपया रह गया. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का मार्केट कैप 5.68 लाख करोड़ और एलआईसी का 5.64 लाख करोड़ था

LIC के शेयरों में बीते कुछ समय से लगातार तेजी का सिलसिला देखने को मिल रहा है. इसका अंदाजा कंपनी में निवेशकों को मिले रिटर्न का आंकड़ा देखकर लगाया जा सकता है. बीते एक साल में एलआईसी इन्वेस्टर्स (LIC Investors) को 27 फीसदी का रिटर्न हासिल हुआ है, तो वहीं बीते छह महीने में LIC Share की कीमत में 44 फीसदी का उछाल आया है. पिछले एक महीने में ये 11 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है और पांच दिनों में इसमें 7 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.

ऑल टाइम हाई पर LIC स्टॉक
मंगलवार को शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार शुरू होने के साथ LIC Share सुबह 9.15 बजे पर 855.95 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था और घंटे भर लगभग इसी स्तर पर कारोबार किया. लेकिन सुबह 10.15 बजे के बाद शेयर ने रफ्तार पकड़नी शुरू की और ये मार्केट में कारोबार आगे बढ़ने के साथ और भी तेज होती गई. इस दौरान LIC का शेयर 900 रुपये के अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया. हालांकि, शेयर मार्केट बंद होते-होते इसमें मामूली गिरावट आई, लेकिन इसके बावजूद ये 4.53 फीसदी की तेजी के साथ 893.50 रुपये पर पहुंचकर क्लोज हुआ.

लाइव बिहार फेसबुक और ह्वाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें…  LIVE BIHAR आप हमे WHATTSUP  पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *