इंडिगो पर सवा करोड़ का जुर्माना, एयरपोर्ट हवाई पट्टी के पास बैठकर खाना खाने का वीडियो हुआ था वायरल

NEW DELHI : सोशल मीडिया में कुछ दिन पहले इंडिगो विमान का एक वीडियो वायरल हुआ था, उसमें दिखाया गया था कि कोहरे के कारण विमान उड़ने में देरी होने पर विमान यात्री हवाई पट्टी के बगल में ही बैठकर खाना खा रहे हैं. इस वायरल वीडियो के आधार पर विमानन सुरक्षा नियामक बीसीएएस ने कार्रवाई करते हुए इंडिगो कंपनी पर सवा करोड़ का जुर्माना लगाया है. ताजा अपडेट के अनुसार इंडिगो पर 1.20 करोड रुपए और MIAL पर 60 लाख का जुर्माना लगाया गया है.

वायरल वीडियो के बारे में बताया गया था कि गोवा से दिल्ली इंडिगो की विमान जा रही थी. इसी बीच उसे मुंबई एयरपोर्ट पर उतरा गया. तभी कुछ यात्री विमान से नीचे उतरे और हवाई पट्टी के पास बैठ गए और खाना खाने लगे. वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में इंडिगो को पहले कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था. नागर विमानन महानिदेशालय द्वारा भी 30 लाख का जुर्माना लगाया जा चुका है

डीजीसीए ने कम दृश्यता की स्थिति में उड़ानों के संचालन के लिए पायलटों की डॺूटी चार्ट में खामियों को लेकर एयर इंडिया और स्पाइसजेट पर 30-30 लाख का जुर्माना लगाया। दिसंबर 2023 के लिए कंपनियों ने कुछ उड़ानों के लिए नए सीएटी (श्रेणी-दो, तीन) और एलवीटीओ सक्षम पायलटों का रोस्टर नहीं किया। सीएटी (श्रेणी-दो, तीन) कम दृश्यता की स्थिति में उड़ानों के संचालन से संबंधित तकनीक है।

लाइव बिहार फेसबुक और ह्वाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें…  LIVE BIHAR आप हमे WHATTSUP  पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *