अभी-अभी इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जाता है कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर प्रतिमा प्रतिष्ठा को लेकर अनुष्ठान शुरू हो चुका है. आयोजन 21 जनवरी तक चलेगा. आज दोपहर 1:00 बजे रामलला की मूर्ति के निर्माण स्थल पर कर्मकुटी पूजा संपन्न किया गया. इसके बाद अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन समारोह के मुख्य यजमान और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉक्टर अनिल मिश्रा ने सरयू में पूजन किया. बताया जाता है कि इस अवसर पर राम जन्मभूमि परिसर में भी साफ सफाई की गई और मंदिर को भी सरयू जल से धोया गया.
इसी बीच पहली बार राम मंदिर गर्भगृह की पहली तस्वीर सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आई है. बताया जाता है कि इन तस्वीरों को मंगलवार को क्लिक किया गया है. इसमें रामलला की प्रतिमा स्थापना की जगह दिखाई दे रही है।
बताते चलें कि राम मंदिर उद्घाटन को लेकर आज विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को भी आमंत्रण पत्र भेजा गया है. इससे पहले सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी सहित कई खिलाड़ियों को बुलवा जा चुका है. फिल्म इंडस्ट्री से भी कई नामी गिरामी लोग आ रहे हैं. राजनीति की बात की जाए तो देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री को भी आमंत्रण भेजा गया है।
लाइव बिहार फेसबुक और ह्वाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें… LIVE BIHAR आप हमे WHATTSUP पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं