NEW DELHI : आज 16 जनवरी है और मात्र 6 दिन के बाद अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का 22 जनवरी के दिन उद्घाटन होना है. पूरा देश राम की भक्ति में रम चुका है और अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन को लेकर जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. अब तक की जानकारी के अनुसार बताया जा रहा था कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान देश के प्रधानमंत्री मुख्य यजमान के रूप में नजर आएंगे लेकिन अब राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा जो जानकारी दी जा रही है उसके अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा के लिए मुख्य यजमान नहीं बनाया जाएगा. उनके स्थान पर राम मंदिर के ट्रस्टी अपनी पत्नी के साथ मुख्य यजमान बनेंगे वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मात्र प्रतीकात्मक यजमान बनाया जाएगा.
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार राम मंदिर में प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा करने वाले पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित और रामानंद संप्रदाय के श्रीमद् ट्रस्ट के महामंत्री स्वामी राम विनय दास ने दावा करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन वाले दिन मुख्य यजमान नहीं है.
उनके अनुसार श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा और उनकी पत्नी मुख्य यजमान होंगी. हालांकि अनिल मिश्रा ने इस बारे में बताया कि अभी तक मुझे राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है.
बताते चलें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले ऑडियो क्लिप के जरिए संदेश जारी करते हुए कहा था कि उन्होंने अयोध्या राम मंदिर के लिए 11 दिनों का महा अनुष्ठान शुरू कर दिया है इसके बाद से प्रयास लगाए जाने लगे थे की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान के रूप में नजर आ सकते हैं.
लाइव बिहार फेसबुक और ह्वाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें… LIVE BIHAR आप हमे WHATTSUP पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं