राम भक्तों के लिए 100 रुपए में कमरा, अयोध्या के इन होटलों में श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था

NEW DELHI : 22 जनवरी को अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का उद्घाटन है. पूरा देश राममय हो चुका है. जिसे अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन का निमंत्रण कार्ड मिला है वह भी और जिसे अक्षत मिला है वह भी सब के सब इस ऐतिहासिक क्षण को देखकर गवाह बनना चाहता है और पुण्य कमाना चाहता है. एक तरह से कहा जाए तो पूरा देश अयोध्या बन चुका है और अयोध्या में समा चुका है. इस अवसर पर आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि जो राम भक्त 22 जनवरी को उद्घाटन के लिए अयोध्या जा रहे हैं वह कहां ठहर सकते हैं. कितने रुपए में अपने लिए होटल का कमरा बुक करवा सकते हैं. कौन-कौन सी सुविधाएं उनको होटल या धर्मशाला मालिक द्वारा दी जाएगी. आइए बारी-बारी से आपको बताते हैं.

अयोध्या जिला प्रशासन का कहना है कि 5 लाख लोग 22 जनवरी के दिन अयोध्या आने वाले हैं. हमने सभी तरह की तैयारी कर रखी है. राम भक्तों को किसी तरह की परेशानी ना हो इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. अयोध्या में ₹100 से लेकर 35000 रुपए तक होटल का 1 दिन का किराया है. बजट के अनुसार फैसला ले सकते हैं. हालांकि अधिकांश होटल और धर्मशाला बुक हो चुका है. यहां पर 15 लग्जरी होटल है जिनमें अभी भी बुकिंग चालू है.

आइए आपको कुछ होटलों के नाम बताते हैं और अयोध्या मंदिर से उसकी दूरी कितनी है वह भी बता देते हैं ताकि आपको परेशान ना होना पड़े.

शान ए अवध सिविल लाइन राम मंदिर से 8 किलोमीटर की दूरी, रामायण चार नंबर बूथ राम मंदिर से 6.5 किलोमीटर दूरी, पंचशील बड़ी देवकाली राम मंदिर से 4 किलोमीटर दूरी, रॉयल हेरिटेज एनएच 27 बायपास राम मंदिर से 4 किलोमीटर दूरी, कोहिनूर वैदेही नगर राम मंदिर से दूरी 5 किलोमीटर, तिरुपति सिविल लाइन राम मंदिर से दूरी 8 किलोमीटर, पार्क इन पुष्पराज चौराहा राम मंदिर से दूरी 8 किलोमीटर, अवध सनशाइन सिविल लाइन राम मंदिर से दूरी 4 किलोमीटर.

अयोध्या में 15 लग्जरी होटल हैं, जिनमें अभी बुकिंग चल रही है। शान-ए-अवध, पार्क इन, रामायण, रेडिसन, पंचशील, कोहिनूर, रॉयल हेरिटेज, त्रिमूर्ति और अवध सनशाइन जैसे बड़े होटलों में एक दिन का किराया 4 हजार से 35 हजार रुपए तक है।

लाइव बिहार फेसबुक और ह्वाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें…  LIVE BIHAR आप हमे WHATTSUP  पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *