भारत के लोगों को ट्रेन टिकट पर 55% छूट दे रहा रेलवे, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान

NEW DELHI : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि मोदी सरकार में रेल यात्रियों को हर एक टिकट पर 55% की छूट दी जा रही है. रेल मंत्री बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का जायजा लेने के लिए गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे थे. पत्रकारों ने उनसे पूछा कि कोरोना लॉकडाउन के बाद से वरिष्ठ नागरिक और मान्यता प्राप्त पत्रकारों को जो छूट मिल रहा था उसे बंद कर दिया गया है उसे कब चालू किया जाएगा. इस बात का सीधा जवाब न देकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हम प्रत्येक रेल यात्री को पहले से ही टिकट पर 55% की छूट दे रहे हैं. अब और कितना छूट चाहिए.

पत्रकारों को समझाते हुए मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हम 100 का टिकट अभी 45 रुपए में लोगों को दे रहे हैं. एक तरह से कहा जाए तो हर ₹100 पर ₹55 का कंसेशन है. आपको याद दिलाते चले की रेलवे ने साल 2022 और 23 में 15 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों से लगभग 2242 करोड रुपए की कमाई की है.

बताते चले कि कोरोना लॉकडाउन से पहले देश में वरिष्ठ नागरिकों को 50% की छूट मिलती थी लेकिन जून 2022 में जब सेवा बहाल हुई तो रेल मंत्री ने इन सभी छूट को कैंसिल कर दिया. इस मुद्दे को लोकसभा और राज्यसभा के सदनों में कई बार उठाया जा चुका है लेकिन मोदी सरकार ने इसे चालू करने से इंकार कर दिया है।

लाइव बिहार फेसबुक और ह्वाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें…  LIVE BIHAR आप हमे WHATTSUP  पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *