JAIPUR : अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह है. मैं मंदिर को देखने के लिए और वहां जाकर भगवान श्रीराम का दर्शन करने के लिए न सिर्फ उत्साहित हूं बल्कि बेकरार हूं. यह कहना है बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के बेटे और हिंदी फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन का. जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अभिषेक बच्चन ने कहा कि मैं अयोध्या जाने के लिए और भगवान राम का दर्शन करने के लिए बेसब्री से शुभ घड़ी का इंतजार कर रहा हूं. मंदिर ट्रस्ट द्वारा देश के कई जाने-माने सेलिब्रिटी को आमंत्रण कार्ड दिया गया है. इसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, अक्षय कुमार सहित कई गणमान्य लोगों का नाम शामिल है.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका विधिवत शिलान्यास किया था और अब 22 जनवरी को विधिवत प्राण प्रतिष्ठा के दिन इसका शुभारंभ करेंगे. उद्घाटन समारोह को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सोनिया गांधी, नीतीश कुमार लालू यादव सहित कई वीआईपी नेताओं को भी आमंत्रण कार्ड भेजा गया है. हालांकि एक दिन पहले ही कांग्रेस की ओर से ऐलान कर दिया गया है कि सोनिया गांधी सहित अन्य कांग्रेसी नेता राम मंदिर समारोह में शामिल नहीं होने जा रहे हैं।
दूसरी ओर अयोध्या मैं राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है किसी तरह की लापरवाही ना हो इस बात को लेकर अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं. जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है और एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम को भी तैनात किया गया है.