New Delhi: देशभर में ऐसी कई कहानी सामने आती है जो दिल जीत लेता है। ऐसी ही कहानी एक और सामने आई है, जो आपको प्रेरित करेगी। 30 साल के बेन फ्रांसिस ने ऑस्टन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया। अपनी पढ़ाई का खर्च निकालने के लिए वे पिज्जा डिलीवरी का काम करते थे, क्योंकि उनके पिता का एक गैराज था, जिससे उन्हें बहुत ज्यादा कमाई नहीं हो पाती थी। बेन अपने परिवार पर बोझ नहीं बनना चाहते थे। इसलिए उन्होंने पढ़ाई के साथ काम शुरू कर दिया।
The best community.
What an incredible turnout we had at last night's @Gymshark Run Club!
The energy was absolutely infectious. 🙌 🏃 pic.twitter.com/vn27F11vBp
— Ben Francis MBE (@BenFrancis1992) July 12, 2023
तंगहाली में बचपन गुजारने वाले बेन ने पिज्जा डिलीवरी का काम करके अपनी पढ़ाई पूरी की। पिता के गैराज से जिमवेयर बनाने का काम शुरू किया और आज वो 11 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक बन गए हैं। वे ब्रिटेन के सबसे युवा सेल्फ मेड अरबपति हैं और जिमवेयर कंपनी जिमशार्क (Gymshark) के मालिक हैं।
शुरुआती कुछ वर्षों के संघर्ष के बाद ही बेन फ्रांसिस का ब्रांड जिमवेयर हिट हो गया। आज यह फैशन की दुनिया का जाना माना नाम है। फोर्ब्स रिच लिस्ट के अनुसार, आज बेन फ्रांसिस की नेटवर्थ 11490 करोड़ रुपये है। ब्रेन फ्रांसिस ने साल 2021 में कैनेडियन फिटनेस इंफ्लूएंशर और मॉडल रॉबिन से शादी की है।
Wednesday Court Notice👑
HRH #PrinceofWales awarded #Gymshark dude Ben Francis an MBE at Windsor Castle for services to business.😃
He created a billion💰sportswear empire from his parents' garage in Birmingham 11 years ago whilst juggling his job as a Pizza Hut driver💯👍 pic.twitter.com/C79IYHnk7v
— Mr Pål Christiansen 🇳🇴🇬🇧 (@TheNorskaPaul) May 10, 2023
शुरुआत में उनके पास जिम में पहनने के लिए कोई कपड़ा नहीं था। उनकी दादी सिलाई जानती थी। उन्होंने दादी को सिलाई सिखाने को कहा ताकि वे जिम में जाकर एक्सरसाइज करने के लिए अपने लिए एक ड्रेस तैयार कर सकें। यहीं से उन्हें जिमवेयर बनाने का बिजनेस शुरू करने का विचार आया।
शुरूआती दो साल तक उन्होंने खुद ही एक सिलाई और स्क्रिनिंग मशीन की सहायता से जिम में पहनने वाले कपड़े तैयार किए। ये कपड़े अमेरिकन बॉडी बिल्डिंग स्टाइल और यूरोपियन डिजाइन का कॉम्बिनेशन थे। जिमशार्क के प्रोडक्ट को उन्होंने ब्रिटेन के एक फिटनेस फेयर में प्रदर्शित किया। इस इवेंट का उन्हें भरपूर लाभ मिला और उनकी सेल 4 हजार डॉलर प्रतिदिन से बढ़कर 50 हजार डॉलर पर पहुंच गई। उन्होंने अपने यूट्यूब के माध्यम से भी अपने कपड़ों का प्रचार किया।