New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया भर में एक शक्तिशाली नेता के रूप में जाने जाते हैं। विश्व भर में दिग्गज नेता भी पीएम मोदी के आगे नतमस्तक रहते हैं। भारत के प्रधानमंत्री और उनकी नीतियों पर तो पूरी दुनिया कायल है। तभी तो ऑस्ट्रेलिया के पीएम खुद पीएम मोदी को बॉस कहकर संबोधित करते हैं। तो वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति लेना उनसे ऑटोग्राफ लेना चाहते हैं।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi holds a bilateral meeting with Australian PM Anthony Albanese, in Sydney pic.twitter.com/SJ9BBqJAre
— ANI (@ANI) May 24, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति भी यह मानते हैं कि पीएम मोदी विश्वस्तर पर एक ताकतवर नेता हैं और वह उनका ऑटोग्राफ लेने की भी इच्छा जता चुके हैं। इससे साफ होता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वस्तर पर भारत का कद बढ़ गया है। प्रधानमंत्री के पपुआ न्यू गिनिया के दौरे में वहां के पीएम भी मोदी जी के पैर छूने के लिए आगे आए थे, जो हर भारतीय के लिए सम्मान की बात है।
MODI IS THE BOSS ! 🔥
Australian PM Anthony Albanese pic.twitter.com/slP378q4wM— Harsha Patel 🇮🇳 (@harshagujaratan) May 23, 2023
एक वक्त ऐसा था जब भारत की बातों को गंभीरता से नहीं लिया जाता था, लेकिन आज जब भारत कुछ कहता है तो पूरी दुनिया उसको सुनती है। आज देश की प्रतिष्ठा कई हद तक बढ़ गई है। पहले इंटरनेशनल फॉरम्स भारत की बातों को गंभीरता से नहीं लेते थे, लेकिन आज जब भारत कुछ बोलता है तो पूरी दुनिया ध्यान से सुनती है।