image source- screengrab (Twitted by ANI)

बुर्ज खलीफ़ा भारत के झंडे के रंगों से जगमगा उठा, पीएम मोदी की तस्वीर भी दिखाई दी

New Delhi: दुनिया की सबसे ऊंची इमारत, बुर्ज खलीफ़ा पर PM मोदी की तस्वीर दिखाई दी। यहां ख़ास लाइट ऐंड साउंड शो का आयोजन किया गया था। बुर्ज खलीफ़ा दुबई के मशहूर टूरिस्ट अट्रैक्शन्स में से एक है। अबु धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान (Crown Prince Of Abu Dhabi Sheikh Khaled Bin Mohammed Bin Zayed Al Nahyan) ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया।

बुर्ज खलीफा पर तिरंगा दिखने के बाद नरेंद्र मोदी की तस्वीर दिखी। इसके बाद एक मैसेज नज़र आया, ‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत है। दुबई की आयकॉनिक और दुनिया की सबसे ऊंची इमारत, बुर्ज खलीफ़ा भारत के झंडे के रंगों से जगमगा उठा।

पीएम मोदी दो दिन के UAE दौरे पर हैं। इस दौरान वो राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन ज़ाए अल नाहयान से बात-चीत करेंगे। संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा के दौरान मोदी वहां के शीर्ष नेतृत्व के साथ खासतौर पर ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा एवं रक्षा जैसे मुद्दों पर बातचीत कर सकते हैं। UAE के स्टेट फ़ॉर फ़ॉरेन ट्रेड मंत्री, डॉ. थानी बिन अहमद अल ज़ेओदी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि UAE और भारत के बीच नॉन-ऑयल ट्रेड 2030 तक सालाना 100 बिलियन USD तक पहुंच सकती है।

एक दूसरे ट्वीट में पीएम मोदी ने क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ तस्वीर शेयर की। उन्होंने बताया कि क्राउन प्रिंस ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *