New Delhi: पैरा एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप में भारत के सचिन खिलारी ने स्वर्ण पदक जीतकर हिंदुस्तान का नाम रौशन कर दिया है। उनके इस जीत के बाद देशवासी खुशी से झूम उठे।
सचिन के अलावा भारतीय एथलीट तजिंदरपाल सिंह तूर ने एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों के शॉट पुट में 20.23 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ भारत के लिए चौथा स्वर्ण पदक जीता। तजिंदरपाल ने 20.23 मीटर थ्रो के दौरान घायल होने से पहले अपने एशियाई खिताब का बचाव किया।
Another 🇮🇳 Champion Rises!
Sachin Sarjerao Khilari is the new World Champion🥇in men's Shotput F46 category at 2023 Para-Athletics World Championships. pic.twitter.com/GVnYUHNAtL— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) July 15, 2023
वहीं, सचिन ने एशियाई रिकॉर्ड के साथ शॉटपुट F-46 वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। इसके साथ ही वो अगले साल होने वाले पेरिस पैरालंपिक खेलों के लिए भारत को आठवां कोटा दिलाने में भी कामयाब रहे। सचिन 16.21 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ चैंपियन बने और देश का नाम रोशन किया।
ज्योति याराजी ने महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ जीतकर एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के लिए स्वर्ण पदक की शुरुआत की थी, जिसके बाद भारतीय खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. कुछ दिन पहले 16 वर्षीय भारतीय पैरा-निशानेबाज रुद्रांश खंडेलवाल ने P4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल SH1 कैटेगरी में नया विश्व रिकॉर्ड बनाया था, और फाइनल में 231.1 के साथ स्वर्ण पदक जीता था।