New Delhi: पीएम मोदी के दौरे को लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति भी काफी उत्सुक हैं। मैक्रों ने PM मोदी के स्वागत में हिंदी में एक ट्वीट किया है, जिसके बाद उन्होंने देशभर में लोगों का दिल जीत लिया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘भारत और फ्रांस 25 साल की रणनीतिक साझेदारी तथा विश्वास और दोस्ती के सदैव मजबूत बंधन का जश्न मना रहे हैं।
भारत और फ्रांस 25 साल की रणनीतिक साझेदारी तथा विश्वास और दोस्ती के सदैव मजबूत बंधन का जश्न मना रहे हैं।
प्रिय @NarendraModi, पैरिस में हार्दिक स्वागत! pic.twitter.com/sUoSmdfnw8
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) July 14, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय फ्रांस दौरे पर हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ट्वीट कर लिखा, ‘भारत और फ्रांस 25 साल की रणनीतिक साझेदारी तथा विश्वास और दोस्ती के सदैव मजबूत बंधन का जश्न मना रहे हैं। प्रिय नरेंद्र मोदी पैरिस में हार्दिक स्वागत!
पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति दिवस यानी बैस्टिल दिवस परेड में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने मोदी को निमंत्रण दिया था। इस परेड में भारत की तीनों सेनाओं की टुकड़ी भाग लेंगी। बता दें कि बैस्टिल दिवस का फ्रांसीसी चेतना में विशेष महत्व है।
India and France are celebrating 25 years of strategic partnership made of trust and friendship, which are only getting stronger with time.
Dear @NarendraModi, welcome to Paris. pic.twitter.com/s03htftpTw
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) July 13, 2023
फ्रांस के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पेरिस में आयोजित होने वाले फ्रांसीसी राष्ट्रीय दिवस समारोह में राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। फ्रांस का राष्ट्रीय दिवस या बैस्टिल दिवस, फ्रांसीसी चेतना में एक विशेष स्थान रखता है, क्योंकि यह 1789 में फ्रांसीसी क्रांति के दौरान बैस्टिल जेल पर हमले की याद दिलाता है।
बैस्टिल दिवस परेड इस समारोह का मुख्य आकर्षण है। भारत का 269 सदस्यीय त्रि-सेवा दल इस परेड में हिस्सा लेगा। इस अवसर पर फ्रांसीसी जेट विमानों के साथ भारतीय वायु सेना के तीन राफेल लड़ाकू विमान भी फ्लाईपास्ट में शामिल होंगे।