image source - twitted by Emmanuel Macron

फ्रांस के राष्ट्रपति ने PM मोदी के लिए हिंदी में ट्वीट कर जीता दिल, कहा- पेरिस में आपका हार्दिक स्वागत है

New Delhi:  पीएम मोदी के दौरे को लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति भी काफी उत्सुक हैं। मैक्रों ने PM मोदी के स्वागत में हिंदी में एक ट्वीट किया है, जिसके बाद उन्होंने देशभर में लोगों का दिल जीत लिया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘भारत और फ्रांस 25 साल की रणनीतिक साझेदारी तथा विश्वास और दोस्ती के सदैव मजबूत बंधन का जश्न मना रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय फ्रांस दौरे पर हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ट्वीट कर लिखा, ‘भारत और फ्रांस 25 साल की रणनीतिक साझेदारी तथा विश्वास और दोस्ती के सदैव मजबूत बंधन का जश्न मना रहे हैं। प्रिय नरेंद्र मोदी पैरिस में हार्दिक स्वागत!

पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति दिवस यानी बैस्टिल दिवस परेड में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने मोदी को निमंत्रण दिया था। इस परेड में भारत की तीनों सेनाओं की टुकड़ी भाग लेंगी। बता दें कि बैस्टिल दिवस का फ्रांसीसी चेतना में विशेष महत्व है।

फ्रांस के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पेरिस में आयोजित होने वाले फ्रांसीसी राष्ट्रीय दिवस समारोह में राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। फ्रांस का राष्ट्रीय दिवस या बैस्टिल दिवस, फ्रांसीसी चेतना में एक विशेष स्थान रखता है, क्योंकि यह 1789 में फ्रांसीसी क्रांति के दौरान बैस्टिल जेल पर हमले की याद दिलाता है।
बैस्टिल दिवस परेड इस समारोह का मुख्य आकर्षण है। भारत का 269 सदस्यीय त्रि-सेवा दल इस परेड में हिस्सा लेगा। इस अवसर पर फ्रांसीसी जेट विमानों के साथ भारतीय वायु सेना के तीन राफेल लड़ाकू विमान भी फ्लाईपास्ट में शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *