image source- Social media

सालों नहीं सिर्फ 17 दिन की UPSC के लिए पढ़ाई, कमाल देखिए 55वीं रैंक हासिल कर बन गए IPS

New Delhi: अक्षत साल 2017 में यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में 55वीं रैंक हासिल कर IPS ऑफिसर बन गए थे। लेकिन, उन्होंने यह सफलता अपने 5वें प्रयास में हासिल की थी। दरअसल, वे इससे पहले 4 बार असफल होने के कारण यूपीएससी की राह छोड़ चुके थे। लेकिन यूपीएससी की परीक्षा के महज 17 दिन पहले जब वे अपने दोस्तों से मिले, तो वह बातचीत के दौरान यूपीएससी की परीक्षा देने को लेकर काफी मोटिवेट हो गए और उन्होंने परीक्षा देने का निर्णय कर लिया। इसके बाद उन्होंने महज 17 दिन की तैयारी के बाद ही अपना 5वां अटेंप्ट दिया और परीक्षा पास कर डाली।

अक्षत कहते हैं कि उम्मीदवारों को किसी भी चीज को लेकर ज्यादा ओवर कॉन्फिडेंट नहीं होना चाहिए, ये परीक्षा में आपको असफलता का चहरा ही दिखाएगा।

अक्षत कहते हैं कि छात्रों को परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए।अगर उम्मीदवार को लगता है कि वो सौ प्रतिशत देने के बावजूद सफलता हासिल नहीं कर पा रहा, तो वो कुछ समय के लिए थोड़ा ब्रेक लें और फिर एक नई स्ट्रेटेजी के साथ दोबारा परीक्षा की तैयारी में जुट जाए

उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी के दौरान अपने सीनियर्स व यूपीएससी की तैयारी कर रहे अपने दोस्तों की सलाह जरूर लें। सीनियर्स का एक्सपीरियंस परीक्षा पास कराने में काफी मददगार साबित हो सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *