image source- Social media

लोगों का घर बनाने वाले राजमिस्त्री ने बना दिया बेटी का भविष्य, शालिनी ने चुकाया मजदूर पिता की मेहनत का मोल

New Delhi: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में शालिनी पटेल ने पूरे राज्य में टॉप किया है। उन्होंने 400 में से 370 अंक हासिल किए हैं। बनारस की रहने वाली शालिनी एक राजमिस्त्री की बेटी हैं। वह लोगों के मकान बनाते हैं। लोगों का मकान बनाते-बनाते राजमिस्त्री ने बना दिया अपनी बेटी का भविष्य।  बेटी को पढ़ाने के लिए उन्होंने खूब मेहनत की है। शालिनी का कहना है कि फिलहाल वह टीचर बनेंगी और फिर आगे चलकर उन्हें IAS बनना है।

शालिनी ने ये सफलता दूसरे प्रयास में पाई है। इससे पहले उन्होंने बीएड प्रवेश परीक्षा में 209 अंक हासिल किए थे। इन अंकों से उन्हें जिस कॉलेज में एडमिशन मिल रहा था वो दूर था, जिस कारण उन्होंने दूसरी बार परीक्षा देने का फैसला किया और अपनी तैयारी जारी रखी। खास बात यह रही कि उन्होंने ये सफलता सेल्फ स्टडी के दम पर हासिल की है। स्टेट टॉपर बनी शालिनी ने इसके लिए किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया।

शालिनी ने बताया कि उनकी सफलता का मंत्र है मेहनत। इंसान को असफलताओं से घबराए बिना मेहनत करते रहना चाहिए। बेटी के स्टेट टॉपर बनने के कारण पूरा परिवार खुशी से झूम उठा है। उन्हें अब आस-पड़ोस से बधाइयां मिल रही हैं। बीएड एंट्रेंस एग्जाम में टॉप करने वाली वाराणसी की शालिनी पटेल ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। उन्होंने बताया कि ये उनके माता-पिता की मेहनत का नतीजा ही है जो अब रंग लाई है। उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता उनके पढ़ाई में उनका पूरा साथ देते हैं। उनका आगे चलकर यूपीएससी निकालकर आईएएस बनने का सपना है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *