New Delhi: 19 साल के उमर अहमद गनी नीट पास कर चुके हैं। उन्हें 720 में से 601 अंक के साथ NEET UG 2023 क्लियर किया है। गनी का परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। लेकिन इसका दबाव झेलते हुए भी अपने शिक्षा के प्रति जज्बे को बनाए रखना एक बड़ी बात है।
उमर के पिता मजदूरी करते हैं। जबकि उनकी हाउस वाइफ हैं। उमर अपनी आर्थिक तंगी वजह से कोचिंग का खर्च नहीं उठा सकते थे। ऐसे में उन्होंने घर पर ही सेल्फ स्टडी की।नीट के तैयारी के लिए वे हर दिन शाम 4 बजे से 12 बजे तक और फिर सुबह 3 बजे से सुबह 8 बजे तक पढ़ाई करते थे। उन्होंने अपना रूटीन फिक्स कर लिया था। स्कूल जाने के अलावा वे खाली वक्त में मजदूरी भी करते थे। नीट 2023 परीक्षा परिणाम आने के बाद उमर ने कहा, मैं ऐसे परिवार से हूं जो आर्थिक रूप से कमजोर है।
स्कूल जाने के दौरान दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करना पड़ा था। जब वह कक्षा 9 में थे तब मेरे पिता की उम्र 50 वर्ष से अधिक थी, इसलिए यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी कि मेरे परिवार को आर्थिक रूप से सहायता मिले। वह 10वीं कक्षा में था जब मैंने अपने जिले के एक लड़के के एनईईटी पास करने और डॉक्टर बनने की खबर सुनी। इसने मुझे प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए प्रेरित किया और मैंने 11वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम को चुना।
10वीं में मिली प्रेरणा उमर को डॉक्टर बनेने की इच्छा तो पहले से ही थी। लेकिन जब उन्होंने सुना की पुलवामा एक छात्र नीट क्लियर कर लिया तो उन्होंने भी कड़ी मेहनत से पढ़ाई करने की ठान ली। उनका मानना है कि कड़ी मेहनत जीवन स्तर को बदल सकती है। इसके लिए सभी को प्रयास करना चाहिए।