New Delhi: ओडिशा के बालासोर में भीषण ट्रेन हादसे में अब तक 280 लोग अपनी जान खो चुके हैं। वहीं जबकि 900 से ज्यादा पैसेंजर के घायल होने की खबर है।आर्मी, एयरफोर्स सहित कई टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं। ट्रेन के डिब्बों में अभी भी कई लोगों के फंसे हो सकते हैं। ट्रेन के डिब्बों में खाने-पीने की चीजें, पानी की बोतलें, चप्पल-जूते आदि बिखरें हुए हैं। इस हादसे का मंजर एकदम दिल दहला देने वाला है। यह सदी का सबसे बड़ा हादसा बताया जा रहा है।
It's a derailment of TWO Express trains.
Train no 12841 UP Coromandal Express & Train no 12864 DN Bengaluru – Howrah derailed near Bahanaga bazaar.
As per the initial report, 12864 (SMVB-HWH) was passing through DN main line whose 02 coaches were derailed. These derailed… https://t.co/w74kmCAnk0 pic.twitter.com/o5bY2DASSx
— Ashish (@KP_Aashish) June 2, 2023
बालासोर ट्रेन हादसे में मरने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है। बालासोर एक्सप्रेस की मालगाड़ी से भीषण टक्कर हो गई थी।इसके बाद ट्रेन की बोगियां एक के ऊपर एक चढ़ गई। इस समय बड़े पैमाने पर बचाव और राहत अभियान चलाया जा रहा है। सेना भी बचाव के काम में जुटी है। यह एक्सीडेंट इतना भयानक था कि रेल की पटरी बोगी की फर्श को चीरकर ट्रेन की छत पार कर गई।
#WATCH | Balasore, Odisha: A passenger who was in one of the derailed trains tells about the moment when the horrific train accident took place leaving hundreds injured so far. pic.twitter.com/z9MWc0T5mA
— ANI (@ANI) June 2, 2023
अधिकारियों ने बताया कि एक तरफ से हावड़ा-बंगलुरु ट्रेन के आ रही थी जो हादसे का शिकार हुई, इस ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे तो वहीं दूसरी तरफ से शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस आ रही थी जो हावड़ा ट्रेन से टरा गई। हादसा और भयंकर तब हो गया जब कोरोमंडल ट्रेन भी पटरी से उतर गई और तो और दूसरी तरफ जाकर मालगाड़ी के डब्बे से टकरा गई।
#TrainAccident
A goods train, Coromandal Express and Shalimar Express have met with an unfortunate accident in Odisha's Balasore district.270+ people are dead and 900+ people hospitalised.
My heartiest condolences to the families of the injured and the dead.
Om Shanti Om🙏🏻 pic.twitter.com/SBZJlZ2raf
— Aryan🇮🇳• (@aryan14367) June 3, 2023
हादसे में बचे एक यात्री ने बताया कि आरक्षित श्रेणी के बावजूद कोच में लोग भरे हुए थे। ट्रेन पलटी, उस वक्त मैं सो रहा था। अचानक झटका लगा, आंख खुली तो मेरे ऊपर कम से कम 15 लोग आ गिरे। किसी तरह जान बचाकर बाहर निकला, तो देखा कि किसी के हाथ नहीं, किसी के पैर नहीं। किसी का चेहरा बुरी तरह बिगड़ चुका था। मुझे कई जगह चोट लगीं, पर भगवान का शुक्र है कि जान बच गई।