image source- Tweeted by Pm modi

ऑस्ट्रेलिया के PM अल्बनीज ने जमकर की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- पूरी दुनिया के लिए ‘मोदी ही बॉस’

New Delhi:  ऑस्ट्रेलिया में पीएम मोदी के दौरे में उनका जोरदार स्वागत किया गया। पहली बार यहां किसी का इतना भव्य स्वागत हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के PM अल्बनीज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा ‘मोदी इज द बॉस’।  PM मोदी मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। हम दोनों देश के लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर रिश्तों को और मजबूत करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि- हिंद महासागर हमें आपस में जोड़ता है। क्रिकेट से तो न जाने हम कब से जुड़े हुए हैं लेकिन अब फिल्में भी हमें जोड़ रही हैं। हमारे यहां त्योहार भले ही अलग-अलग मनाए जाते हैं लेकिन फिर भी हम दिवाली की रौनक और बैसाखी जैसे त्योहारों से जुड़े हुए हैं। इस दौरान PM मोदी ने कहा- भारत के लिए पूरी दुनिया एक परिवार है। उन्होंने कहा- ऑस्ट्रेलिया के मन में भारत के प्रति बहुत प्रेम है। मेरे इतने भव्य स्वागत के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

PM मोदी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंधों पर कहा, “एक समय था जब कहा जाता था कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंध 3C(कॉमनवेल्थ, क्रिकेट, करी) पर आधारित है। उसके बाद कहा गया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंध 3D(डेमोक्रेसी, डायसपोरा, दोस्ती) पर आधारित है। कुछ लोगों ने ये भी कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंध 3E(एनर्जी, इकोनॉमी, एजुकेशन) पर आधारित है। अलग-अलग काल में ये बात संभवत: सही भी रही है। मगर भारत-ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक संबंधों का विस्तार इससे कहीं ज्यादा बड़ा है। इन संबंधों का आधार आपसी विश्वास और आपसी सम्मान है।

PM मोदी ने कहा- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मजबूत रिश्ते और भरोसा ही दोनों देशों को डिफेंस और सिक्योरिटी के क्षेत्र में बेहतर साझेदारी के लिए प्रेरित करता है। हम अच्छे दोस्त हैं और इसी वजह से हर मुद्दे पर खुलकर बातचीत कर पाते हैं। ऑस्ट्रेलिया अलग-अलग मुद्दों पर भारत के पक्ष को समझता है और यही दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों की नींव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *