image source- Social media

ऑस्ट्रेलिया में हर-हर मोदी की गूंज, ‘भारत माता की जय’ के साथ ऑस्ट्रेलिया में हुआ पीएम मोदी का स्वागत

New Delhi: पीएम मोदी के स्वागत में ऑस्ट्रेलिया का सिडनी शहर भारतीयता के रंग में रंग गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंचे। आज अपने दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष उद्योगपतियों से मुलाकात की। इस मुलाकात में पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई उद्योगपतियों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया।भारतीय समुदाय के लोगों ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचे पीएम मोदी का स्वागत ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ जैसे नारों से किया।

पीएम मोदी के स्वागत में भारतीय समुदाय के लोगों ने भी हिस्सा लिया। मोदी ने भारतीय प्रवासियों से मुलाकात की और उनसे थोड़ी बहुत बातचीत की। इस दौरान हर हर मोदी, घर घर मोदी और भारत माता की जय के नारे लगाए। लोगों को वंदे मातरम के नारे लगाते हुए भी सुना गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया सुपर के सीईओ पॉल श्रोडर, फोर्टेस्क्यु फ्युचर इंडस्ट्रीज के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन डॉ. एंड्रयू फॉरेस्ट और हैनकॉक प्रोस्पेक्टिंग की एग्जीक्यूटिव चेयरमैन जीना रिनेहार्ट से मुलाकात की।  प्रधानमंत्री ने सिडनी में ऑस्ट्रेलियन सुपर के सीईओ पॉल श्रोडर से भी मुलाकात की।

एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ने कहा कि वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंधों को ‘अगले स्तर’ पर ले जाना चाहते हैं। ‘खुले और स्वतंत्र हिंद-प्रशांत’ के सामने आने वाली चुनौतियों को लेकर उन्होंने कहा, ‘भारत का मानना है कि इन चुनौतियों का समाधान सिर्फ साझा प्रयासों से ही किया जा सकता है।’ पीएम मोदी की तीन देशों की विदेशी यात्रा जापान से शुरू हुई थी जहां उन्होंने जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया था। यहां से वह पापुआ न्यू गिनी पहुंचे थे और सोमवार को वह सिडनी पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *