New Delhi: सूर्यपाल सिंह, सुदीप्तो सेन और विपुल अमृतकाल शाह ने एक ऐसी कहानी लिखी है जो दिल दहला देती है। अगर कहानी दर्शकों को शॉक़् करती है तो उन तीनों का स्क्रीनप्ले ऐसा है कि पैरों तले जमीन खिसक जाती है। कुछ सीन्स तो ऐसे हैं कि आप मानो फ्रीज हो जाते हैं। जैसे ड्रामा परदे पर अनफोल्ड होता है, देखने वालों को यकीन नहीं होता है कि ऐसा भी हो सकता है। ऑडियन्स का दिल रो उठता है।
IN CINEMAS WORLDWIDE on 5th May.
Time to uncover the Hidden Truth, of the biggest Invisible Threat to our Daughters #TheKeralaStory releasing It is Time to #SaveOurDaughters.#VipulAmrutlalShah @sudiptoSENtlm @Aashin_A_Shah @sunshinepicture @adah_sharma @iyogitabihani… pic.twitter.com/WrzyIkpIG3— Adah Sharma (@adah_sharma) April 24, 2023
द केरला स्टोरी सच्ची घटनाओं पर बेस्ड है। फिल्म का दावा है कि केरल में हजारों हिंदू और क्रिश्चियन लड़कियों को गुमराह करके इस्लाम धर्म में कन्वर्ट किया गया। उनके साथ शादी का ढोंग किया गया और उन्हें ह्यूमन बॉम्ब्स की तरह इस्तेमाल किया गया। ये फिल्म ऐसी ही एक लड़की, शालिनी(अदा शर्मा) की कहानी है।
"Musalmano ko dekh kar Darr lag gaya".
This is how The Kerala Story inciting hatred against Muslims. This propganda movie is demoneizing Muslims, radicalizing Hindu society.
But Liberals think that it shouldn't be banned, spreading hatred is FoE.pic.twitter.com/DuiYRm8Vs7
— Md Asif Khan (@imMAK02) May 9, 2023
अदा शर्मा की एक्टिंग नेचुरल है। उन्होंने शालिनी की भूमिका बहुत अच्छे से निभाई है। निमाह के रोल में योगिता बिहानी पुलिस स्टेशन वाले सीन में और फोन पर शालिनी से बात करने वाले सीन में छा जाती है।सिद्धि इडनानी की एक्टिंग बेहतरीन है। गीतांजलि की भूमिका सिद्धि ने बखूबी निभाई है। आसिफा के रोल में सोनिया बलानी ऐसी तमकती है कि देखने वालों को आसिफा से नफरत हो जाएगी।
कुल मिलाकर द केरला स्टोरी को सुपर-हिट होने से कोई नहीं रोक सकता है। कह सकते हैं फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस करेगी। सुदीप्तो सेन का निर्देशन बेहतरीन है। उन्होंने बिना किसी झिझक के एक बेहद बोल्ड फिल्म बनाई है। फिल्म की सच्चाई ही फिल्म की सबसे बड़ी जीत है।