New Delhi: फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकीं एक्ट्रेस कंगना रनौत क्या अब राजनीति में कदम रखने की सोच रही हैं। क्या वह 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में इलेक्शन लड़कर नेता के तौर पर अपनी नई पारी शुरू करने जा रही हैं। अपने बयानों और कामों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाली कंगना ने हरिद्वार में अपने भविष्य की योजनाओं को लेकर खास बात बताई है।
Kangana Ranaut doing Aradhna, closed your eyes and just leaving yourself to the space where your soul visualises God.#KanganaRanaut𓃵 #KanganaRanaut pic.twitter.com/4AQnP30CRc
— The Ministry of Kangana Ranaut🏛️ (@TheKanganaToday) May 1, 2023
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) धार्मिक यात्रा पर हरिद्वार (Haridwar) पहुंची, जहां उन्होंने निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि का आशीर्वाद लिया और दक्षिण काली मंदिर में मां की पूजा अर्चना कर गंगा आरती (Ganga Aarti) में भी हिस्सा लिया। कंगना यहां से केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के दर्शन करने भी जाएंगी, साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने जिस गुफा में तपस्या की थी उस गुफा के भी दर्शन करेंगी।
इस दौरान जब एक्ट्रेस से आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि लोगों में काफी उत्सुकता है, चुनाव को लेकर मगर 2024 में भी वही होने वाला है जो 2019 के लोकसभा चुनाव में हुआ था। वहीं समलैंगिकता के मामले पर कंगना का कहना है कि शादी के रिश्ते दिल से होते हैं जब लोगों के दिल मिलते हैं तो उसके बारे में किसी को भी कुछ नहीं बोलना चाहिए।
Bollywood actress #KanganaRanaut attended ganga aarti today in #haridwar and did darshan in temple,
Actress told media that she will visit #kedarnath too pic.twitter.com/whhXjfTXzp— Post Accord Uttarakhand (@post_accord_uk) April 30, 2023
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि उत्तराखंड देव भूमि है। यहां के कण-कण में देवी देवताओं का वास है। आज मुझे मां गंगा के दर्शन और संतों का आशीर्वाद मिला। ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है। कंगना ने कहा कि गंगा को स्वच्छ निर्मल बनाने के लिए सरकार अच्छा कार्य कर रही है। पहले लोग इसके प्रति इतने जागरूक नहीं थे, जब नदियों की दुर्दशा होती है तो मानवता की भी दुर्दशा होती है। अच्छी बात है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मानवता के साथ धर्म का भी कल्याण कर रहे हैं। मेरी बहुत इच्छा थी कि में केदारनाथ में बाबा के दर्शन करूं क्योंकि केदारनाथ का पुराणों में वर्णन आता है। अब मुझे इसका सौभाग्य प्राप्त हुआ है।